करीना कपूर 'जेह' को लेकर हुईं इमोशनल, तस्वीर शेयर कर बोलीं- समय तेजी से भाग रहा है

करीना कपूर ने हाल ही में अपने छोटे बेटे जेह अली खान की तस्वीर साझा की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि जेह दीवार के सहारे से अपने कदमों के बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना कपूर ने बेटे 'जेह' की शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड डीवा बेबो यानी की करीना कपूर ने पिछली साल की इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और आते ही उन्होंने अपने से लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को दीवाना बना दिया है. बता दें कि करीना कपूर के दो बेटे हैं जिसमें से छोटे बेटे जेह का जन्म 21 फरवरी 2021 को हुआ. जेह के जन्म के बाद से ही फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेसब्री से उनका इंतजार करते हैं. वहीं अब करीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें नन्हें जेह अपने कदमों को आगे बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.

करीना हुईं इमोशनल
करीना कपूर ने हाल ही में अपने छोटे बेटे जेह अली खान की तस्वीर साझा की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि जेह दीवार के सहारे से अपने कदमों के बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं. उनका अपने पैरों पर खड़े होने का ये पहला कदम देख करीना काफी इमोशनल हो जाती हैं और यह खास मोमेंट अपने फैंस के साथ साझा करने की पूरी कोशिश करती हैं. अब उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें जेह पहली बार चलने की कोशिश करता नजर आ रहा है. करीना कपूर ने इसे लेकर लिखा है, 'उसके नन्हे कदमों को देखकर ही मैं खुश हो जाती हूं...मेरा बेटा...समय तेजी से भाग रहा है...'

Advertisement

जेह की जमकर हुई तारीफ 
बता दें कि इस तस्वीर पर रिया कपूर ने जेह को 'हैंडसम' लिखा है. करिश्मा कपूर, सबा पटौदी, मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर जेह की जमकर तारीफ की है. काम की बात करें को करीना कपूर अब जल्द ही लाल सिंह चड्ढा फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश