रात डेढ बजे घर लौटी थीं करीना कपूर, और ढाई बजे सैफ अली खान के साथ हो गया ये हादसा

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले से पहले करीना कपूर बहन करिश्मा कपूर और सोनम और रिया कपूर के साथ पार्टी करके घर लौटी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान पर हमले से पहले पार्टी करके लौटी थीं करीना कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले ने पूरे बॉलीवुड को हैरान कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया. इस दौरान करीना कपूर और उनके बच्चे घर पर मौजूद थे, जिसके बाद सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि करीना कपूर  डकैती की कोशिश से कुछ घंटे पहले वह बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ गर्ल्स नाइट मना रही थीं. 

इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर ने रात 12 बजे के करीबन एक डिनर टेबल की तस्वीर शेयर की, जिसे खुद करीना ने भी शेयर 2 बजे के आसपास रिशेयर किया था. वहीं सोनम कपूर और रिया कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की. हैरानी की बात यह है कि सैफ अली खान पर अटैक ढाई से 3 बजे के बीच होने की खबरे हैं. जबकि अस्पताल द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि एक्टर को साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया. 

सूत्रों के अनुसार, करीना एक पार्टी अटेंड कर गुरुवार रात 1:30 बजे घर लौटी थीं. यह घटना रात 2:15 बजे हुई, जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके घरेलू सहायक पर हमला किया. इस दौरान कथित तौर पर सैफ ने बीच-बचाव किया. सैफ पर छह बार चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिनमें से दो जख्म गहरे हैं जो उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब लगे हैं. एक्टर को मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कथित तौर पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.करीना की टीम ने भी एक बयान जारी कर प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य रखने और अटकलों से बचने का अनुरोध किया है, क्योंकि पुलिस वर्तमान में सैफ अली खान के चाकू घोंपने के मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: सेना का जिक्र कर LIVE TV पर Emotional हो गईं Shazia Ilmi | Muqabla