धनतेरस 2023 भारत के कई हिस्सों में दिवाली के जश्न का खासा माहौल रहता है. कई बॉलीवुड सितारे अपने घरों में पार्टी रख रहे हैं वहीं कुछ पूजा और पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. आज करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने ईवनिंग स्नैक्स की फोटो शेयर की. देखकर लग रहा है कि करीना काफी रिलैक्स्ड मूड में त्योहार सेलिब्रेट करना पसंद करती हैं.
करीना कपूर खान ने दी अपने दिवाली सेलिब्रेशन की झलक
कुछ समय पहले पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी दिवाली स्नैकिंग की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. ऐसा लग रहा था कि एक्ट्रेस क्वालिटी टाइम बिता रही हैं क्योंकि उन्होंने एक कप चाय और मट्ठी नजर आई. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “इट्स दिवाली टाइम IYKYK” और लाल दिल वाले इमोजी और आतिशबाजी वाले इमोजी जोड़े.
वर्क फ्रंट पर करीना कपूर
पॉपुलर स्टार ने हाल ही में सुजॉय घोष की 'जाने जान' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया. इसमें उन्होंने एक सिंगल मदर माया डिसूजा का रोल किया. फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी लीडिंग रोल में थे. आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर खान रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आएंगी. जिसमें वह सिंघम की पत्नी अवनी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म मेकर्स ने हाल ही में उनके लुक का खुलासा किया है जिसमें वो एक दिलचस्प और मिस्टीरियस लुक में नजर आईं.