करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इन दिनों नियमित अंतराल पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी फैमिली संग डिनर करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के 74वें बर्थडे पार्टी की है. वीडियो में करीना कपूर (Kareena Kapoor Video) के अलावा सैफ अली खान और करिश्मा कपूर भी नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के इस वीडियो को वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. साथ ही जानकारी दी है कि यह वीडियो रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के 74वें बर्थडे पार्टी की है. करीना कपूर के वीडियो पर फैन्स हमेशी की तरह खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि इस पार्टी में करीना, करिश्मा और सैफ के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बबीता कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर भी स्पॉट किए गए थे.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. इससे पहले एक्ट्रेस गुड न्यूज में भी नजर आई थीं, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं. करीना कपूर जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वह आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी.