'उड़ता पंजाब' के 'दा दा दस्से' गाने पर थिरके करीना कपूर के पैर, इवेंट पर कनिका कपूर संग VIDEO हुआ वायरल

Kareena Kapoor Grooves On Kanika Kapoor Singing: बीते दिन एक्ट्रेस करीना कपूर और सिंगर कनिका कपूर एक इवेंट पर पहुंची थी. जहां पर बॉयकॉट बॉलीवुड पर अपनी राय देने के अलावा उन्होंने गाने पर डांस भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करीना कपूर संग इवेंट पर पहुंची कनिका कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सिंगर कनिका कपूर की हाल ही में एक इवेंट में बॉन्डिंग देखने को मिली. दरअसल, दोनों स्टार्स ने रविवार को कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स-यंग लीडर्स फोरम के कार्यक्रम में शिरकत की थी, जिसमें वह थिरकते हुए नजर आई हैं. इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना, कनिका के गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं. वीडियो देखकर फैंस अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं सिंगर की तारीफ भी करते दिख रहे हैं. 

वायरल वीडियो में कनिका कपूर स्टेज पर उड़ता पंजाब का गाना दा दा दास गाती हुई दिख रही हैं. दरअसल, इस फिल्म में करीना के अलावा शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ एक्टिंग करते हुए नजर आए थे. वहीं बात करें करीना कपूर के लुक की तो वह काले रंग की बैकलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने बालों का जूड़ा बांध रखा था. वहीं कनिका भी फ्रंट स्प्लिट वाली ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. जहां सिंगर ने दा दा दासे गाया, वहीं करीना ने इस गाने पर डांस करती हुई नजर आईं. 

एक पैपराज़ी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस ने अपना रिएक्शन शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, बेबो एक उदाहरण सेट करती दिख रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, वास्तव में यह एक आइकॉनिक गाना है. इसे हर बार सुनें जब आप हार मानने का मन करें और फिर आप हार नहीं मानेंगे. तीसरे यूजर ने लिखा, नेचुरल और सादगी सुंदरता."

बता दें, इवेंट में पहुंची करीना कपूर ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड के बारे में भी अपनी राय शेयर की है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आई थीं. वहीं एक्ट्रेस की इस फिल्म को भी 'बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड' का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते फिल्म काफी चर्चा में रही थीं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India