स्विट्जरलैंड में बर्फ से ढकी वादियों के बीच करीना कपूर का ग्लैमरस लुक, साथ में दिखी बेस्ट फ्रेंड

बता दें कि करीना कपूर 2012 में शादी के बाद से लगभग हर साल सैफ अली खान के साथ स्विस आल्प्स में गस्टाड का दौरा करती रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करीना कपूर और नताशा पूनावाला
नई दिल्ली:

करीना कपूर अपने पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन स्विट्जरलैंड पहुंची हुई हैं. पिछले साल की तरह वह पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जहांगीर के साथ स्विस आल्प्स में नया साल मनाएंगी. इस बार उनके साथ उनकी करीबी दोस्त नताशा पूनावाला भी शामिल हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों से उनकी ताजा तस्वीर यह साबित करने के लिए काफी है कि वे खूब इंजॉय कर रहे हैं.

गुरुवार 28 दिसंबर की शाम करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नताशा के साथ बर्फ में पोज देते हुए एक फोटो शेयर की. उन्होंने इस शानदार तस्वीर के साथ लिखा, "इस तरह हम बर्फ में गर्म रहते हैं." जहां करीना व्हाइट विंटर जैकेट और काली पैंट में नजर आ रही हैं. वहीं नताशा बेज वुलेन को-ऑर्ड सेट और बूट्स में नजर आ रही हैं.

करीना के साथ नताशा पूनावाला नजर आ रही हैं

कुछ घंटे पहले करीना ने अपने फैन्स को वहां की खूबसूरती की एक झलक देने के लिए अपने होटल के कमरे की खिड़की से एक तस्वीर शेयर की थी. वह कलरफुल नाइट सूट में अपने कमरे से तस्वीर क्लिक करती नजर आईं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "रोशनी का पीछा करते हुए...2024 के लिए बस चार दिन बाकी हैं." खूबसूरत लोकेशन की एक और तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "फाइंड यौर लाइट".

खिड़की से बाहर है खूबसूरत लोकेशन

खूबसूरत वादियों में छुट्टियां बिता रही हैं करीना

बता दें कि करीना कपूर 2012 में शादी के बाद से लगभग हर साल सैफ अली खान के साथ स्विस आल्प्स में गस्टाड का दौरा करती रही हैं. स्विट्जरलैंड जाने से पहले उन्होंने क्रिसमस के आसपास लंदन में कुछ समय बिताया. करीना ने सैफ और तैमूर की टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में फुटबॉल मैच इंजॉय करते हुए फोटोज भी शेयर कीं.

2023 और 2024 में करीना की फिल्में

इस साल करीना ने सुजॉय घोष की थ्रिलर 'जाने जान' में अपना एक अनदेखा अवतार पेश किया. वह जल्द ही हंसल मेहता की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आएंगी. उनके साथ कृति सनोन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ भी हैं. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में भी हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा