करीना कपूर ने खोला बिरयानी का ढक्कन, प्यार से ली इसकी खुशबू और फिर जो हुआ...देखें Video 

करीना कपूर खुद कई बार बता चुकी हैं कि वे फूडी हैं और इस बात का सबूत उनके कई वीडियोज भी अब तक दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करीना कपूर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

करीना कपूर बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री हैं और उनकी हर एक अदा पर फैन्स फिदा हैं. करीना कपूर के पोस्ट उनके फैन्स को इतने ज्यादा पसंद आते हैं कि वे इसे चंद सेकंड्स में ही वायरल कर देते हैं. करीना कपूर खुद कई बार बता चुकी हैं कि वे फूडी हैं और इस बात का सबूत उनके कई वीडियोज भी अब तक दे चुके हैं. इसी क्रम में करीना कपूर का एक नया वीडियो सामने आया है, जो बताता है कि करीना को खाने से कितना प्यार है. इस वीडियो में करीना अपनी पसंदीदा डिश खाते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं.

करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर उनके फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इस वीडियो में करीना कपूर को बिरयानी एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना बिरयानी को देखकर काफी खुश हैं. वे कैसरोल से इसे निकालती हैं और प्लेट पर डालकर मजे से खाने लगती हैं. बिरयानी को खाते हुए करीना की खुशी देखते ही बन रही है. करीना ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "मंडे ब्लूज बिरयानी...अभी से ही कल का डेजर्ट प्लान कर रही हूं". 

करीना के इस पोस्ट को अब तक डेढ़ लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. इस पोस्ट पर करिश्मा कपूर ने कमेंट किया है, "मैंने इस बिरयानी को मिस कर दिया". वहीं राखी सावंत लिखती हैं, "woww मुझे भी दो". इस तरह से और भी कई सेलेब्स के कमेंट्स इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं. बात करें फिल्मों की तो जल्द ही करीना कपूर आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी.

ये भी देखें: बच्‍चन पांडे के प्रमोशन में व्‍यस्‍त कृति, अक्षय और अरशद

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Economy 2025: गुजरात से आगे कैसे निकल गयी यूपी? | Khabron Ki Khabar