'बंद करो ये सब, हमें अकेला छोड़ दो', किस पर भड़कीं करीना कपूर? जो बाद में डिलीट करना पड़ा पोस्ट

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने पति सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मीडिया को कड़ी चेतावनी दी. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आखिर क्यों करीना कपूर को आया गुस्सा?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने पति सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मीडिया को कड़ी चेतावनी दी. करीना को यह देखकर गुस्सा आया कि पैपराजी उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर वीडियो शूट कर रहे थे. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें तैमूर और जेह के लिए उनके घर पर नए खिलौने पहुंचते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "तैमूर और जेह के लिए नए खिलौने आए." इस पर करीना ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "अब इसे बंद करो, दया दिखाओ... कृपया हमें अकेला छोड़ दो." इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी पोस्ट किया. हालांकि, कुछ ही मिनटों में करीना ने यह स्टोरी डिलीट कर दी.

कैसी है अब सैफ की तबीयत?
इस बीच, सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर ताजा जानकारी मिली है. अभिनेता धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि उन्हें अभी निगरानी में रखा जाएगा और अगले एक से दो दिन में उन्हें छुट्टी दी जा सकती है.

सैफ पर चाकू से हुआ था हमला
हाल ही में सैफ अली खान पर उनके घर पर जानलेवा हमला हुआ था. एक आरोपी, जिसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, सैफ के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. घर में बहस के बाद हमलावर ने अभिनेता पर चाकू से कई वार किए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Adani किचन से महाप्रसाद रोजाना लाखो श्रद्धालुओं तक कैसे पहुंच रहा | NDTV India