फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म हो रहा है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी कर रहे हैं. बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को एक साथ इस तरह देखने का उनके फैंस को कब से इंतजार था. 13 अप्रैल, बुधवार को दोनों की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें कपूर और भट्ट परिवार के साथ ही करीबी लोग पहुंचे थे. वहीं अब शादी में परिवार के सदस्यों का पहुंचना शुरू हो गया है. रणबीर की बहन करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ शादी में पहुंचीं.
पिंक कलर में सजे करीना और सैफ
करीना कपूर और सैफ अली खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी सज धज कर पहुंचे हैं. करीना और सैफ पेस्टल पिंक कलर के आउटफिट्स में नजर आए. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में करीना को पिंक कलर की साड़ी के साथ डायमंड ज्वैलरी और सैफ अली खान को पिंक कुर्ते और व्हाइट पायजामे में देखा जा रहा है. दोनों एक साथ रणबीर और आलिया की शादी में पहुंचे. इस दौरान दोनों ने फोटोज के लिए पोज भी किया.
नीतू कपूर और महेश भट्ट भी पहुंचे
इसके पहले आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट भी शादी के वेन्यू पर पहुंचे. पूजा को क्रीम कलर की ड्रेस तो वहीं महेश भट्ट को ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते पजामे में देखा गया. आलिया की दोस्त आकांशा रंजन कपूर भी इस शादी में सिरकत करने पहुंचीं, उन्हें ब्लू कलर के ऑर्गेंजा साड़ी में देखा गया. इसके पहले रणबीर की मां नीतू कपूर भी शादी के वेन्यू पर पहुंची उनके साथ रिद्धिमा कपूर भी मौजूद थीं. नीतू ने पिंक और येलो कलर का लहंगा पहना है तो वहीं रणबीर की बहन रिद्धिमा ऑफ व्हाइट कलर के खूबसूरत लहंगे में दिखीं.
ये VIDEO भी देखें : .......