Kareena Kapoor और Amrita Arora कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने कहा- दोनों ने नियम तोड़े

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kareena Kapoor और Amrita Arora कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने कहा- दोनों ने नियम तोड़े
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोविड 19 पॉजिटिव
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों ही कोविड नियनों की अवहेलना करते हुए कई पार्टियों में शामिल हुई थीं. बीएमसी ने उन सब लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के आदेश जारी किए हैं जो इन दोनों के संपर्क में आए हैं: बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन)' इस तरह अब उन सब लोगों को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा जो करीना और अमृता के संपर्क में आए हैं. 

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा अच्छी दोस्त हैं और दोनों को अकसर पार्टी करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि करीना कपूर और अमृता अरोड़ा को हाल ही में रिया कपूर की पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा, करीना, अृता और मसाबा गुप्ता भी नजर आई थीं. इससे पहले कभी खुशी कभी गम के 20 साल होने पर करण जौहर के घर पर एक पार्टी हुई थी. इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, अर्जुन कपूर और अमृता अरोड़ा शरीक हुए थे. सोशल मीडिया पर अमृता और करीना को एक साथ चिल करते हुए भी कई फोटो सामने आती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में कैसे Congress इंडिया ब्लॉक में ही अलग-थलग पड़ गई है?