करीना कपूर खान और उनकी खास दोस्त अमृता अरोड़ा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी बीएमसी ने दी थी और अब करीना कपूर खान ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. करीना कपूर खान ने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद का टेस्ट कराने की बात भी कही है. हालांकि करीना कपूर ने यह भी कहा है कि वह फिलहाल एकदम ठीक महसूस कर रही हैं. करीना कपूर ने भी खुद को कोरोना होने की पुष्टि कर दी है और लिखा है, 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी मेडिकल प्रोटोकॉल के साथ ही मैंने तुरंत ही अपने को आइसोलेट कर लिया है. मैं उन सब लोगों से टेस्ट करवाने का अनुरोध करती हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं. मेरा परिवार और स्टाफ दोनों ही डबल वैक्सीनेटेड हैं. उनमें अभी कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. शुक्र हैं कि मैं सही हूं और जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी.'
बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीट में जानकारी दी थी, 'करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों ही कोविड नियनों की अवहेलना करते हुए कई पार्टियों में शामिल हुई थीं. बीएमसी ने उन सब लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के आदेश जारी किए हैं जो इन दोनों के संपर्क में आए हैं: बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन)'