Kareena Kapoor के 5 परफेक्ट ब्राइडल लुक, रियल से रील लाइफ तक में जब भी बनी हैं दुल्हन जीता है दिल

करीना कपूर अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं. वेस्टर्न आउटफिट हो, साड़ी या ब्राइडल लुक सब में वह बेहद खास नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
करीना कपूर के 5 बेस्ट ब्राइडल लुक जो जीत लेंगे दिल
नई दिल्ली:

हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी पर बेहद सुंदर लगे. आम तौर पर इसके लिए लड़कियां बी-टाउन की एक्ट्रेसेज से आइडिया लेती रहती हैं. बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस Kareena Kapoor अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं. वेस्टर्न आउटफिट हो, साड़ी या ब्राइडल लुक सब में वह बेहद खास नजर आती हैं. हम उनके ब्राइडल लुक की कुछ फोटो आपसे शेयर कर रहे हैं, जिसे  देखकर आप भी कहेंगे कि ब्राइडल लुक में करीना काफी सुंदर और ग्रेसफुल लग रही हैं. इसमें उन्होंने ब्राउन हिना कलर का हैवी वर्क वाला शरारा सेट पहना और माथे पर दुपट्टा लिया है. माथे पर उन्होंने टीका पहना है. लाइट मेकअप और ट्रेडिशनल लुक में काफी सुंदर लग रही हैं. 

Kareena Kapoor ने अपनी शादी में परंपरागत लुक रखा था. इसके लिए उन्होंने गोल्डन और लाइट ऑरेंज कलर चुना था. हैवी गोल्डन आउटफिट के साथ उन्होंने गहना भी काफी हैवी पहना था. इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया था. इस लुक में करीना परंपरागत नवाबी दुल्हन लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement


इस लुक में Kareena Kapoor ने लहंगा पहना है. इसमें करीना परंपरागत दुल्हन नजर आ रही हैं. उनके दुपट्टे में बीड्स लटक रहे हैं. उन्होंने हैवी लहंगे का साथ लाइट मेकअप किया है और माथे पर बिंदी लगी है. 

Advertisement
Advertisement

Kareena Kapoor ने एक मैग्जीन के लिए यह फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह मॉडर्न दौर की दुल्हन के तौर पर नजर आई थीं, और उनका ट्रेडिशनल और मॉडर्न का फ्यूजन काफी कमाल का था. 

करीना कपूर का ब्राइड का यह लुक भी खूब वायरल हुआ था. Kareena Kapoor के इस लुक ने कई दुल्हनों को इंस्पायर किया था, और इस लुक की जमकर तारीफ हुई थी.

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश