बिपाशा बनने वाली हैं मां, पापा करण ने बेबी को सुनाई प्यारी सी लोरी, VIDEO देख कर फैंस ने यूं लुटाया प्यार

वहीं अब बिपाशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण उनके पेट के पास जाकर अपने बेबी के लिए प्यारा का गीत गाते सुनाई दे रहे हैं. बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर के संग साल 2016 में शादी की थी, शादी के छह सालों बाद बिपाशा ने कंसीव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
माता-पिता बनने वाले हैं बिपाशा और करण
नई दिल्ली:

बिपाशा बसु ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, उन्होंने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ब्लैक ड्रेस में मैटरनिटी फोटोशूट कराया और इसे शेयर कर अपने मां बनने की खबरें फैंस के साथ शेयर की. वहीं अब बिपाशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण उनके पेट के पास जाकर अपने बेबी के लिए प्यारा का गीत गाते सुनाई दे रहे हैं. बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर के संग साल 2016 में शादी की थी, शादी के छह सालों बाद बिपाशा ने कंसीव किया है.

बिपाशा ने शेयर किया क्यूट वीडियो

बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एक खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में करण, बिपाशा के पेट के करीब जाकर अपने बच्चे से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. वह अंग्रेजी में बच्चे के लिए प्यारा सा गीत गाते दिखाई देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, ‘डैड मोड.. बच्चे को गाना सुनाना, बच्चे से बात करना... गर्भ में पल रहे बच्चे को शांत करता है'.

फैंस दे रहे दुआ

वीडियो पर कमेंट कर फैंस इस वीडियो को बेहद क्यूट बताते हुए बिपाशा और करण को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘ओह, सो स्वीट, मिस्टर वुड बी डैडी'. वहीं एक अन्य फैन लिखता है, ‘आंखों में खुशी के आंसू आ गए, नजर न लगे'. बता दें कि बी-टाउन के बेहद क्यूट कपल्स में से एक माने जाने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साल 2015 में एक दूसरे से मिले थे. बिपाशा-करण ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया. एक साल बाद ही 2016 में बिपाशा और करण ने ग्रैंड वेडिंग की. बिपाशा के मां बनने की खबर से करण बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDA का फार्मूला फिक्स, महागठबंधन में पेच फंसा? | Tejashwi Yadav | Chirag Paswan