3 महीने की बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी याद कर छलका करण सिंह ग्रोवर का दर्द, बोले - उसके दिल में दो छेद थे अब…

बेटी की तकलीफ याद कर छलका करण सिंह ग्रोवर का दर्द, बोले जब पता चला कि देवी के दिल में छेद हैं तो बुरी तरह टूट गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी के दर्द को याद कर भावुक हुए करण सिंह ग्रोवर
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु के लिए उनकी बेटी देवी नई खुशियां लेकर आई लेकिन उसकी नाजुक हालत ने उनके पांव तले जमीन खिसका दी थी. जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी देवी के दिल में छेद है तो वो बुरी तरह टूट गए थे. ऐसी मेडिकल कंडिशन की वजह से सिर्फ तीन महीने की देवी की ओपन हार्ट सर्जरी की गई. इस पूरे प्रोसेस में बिपाशा और करण ने अपनी हिम्मत नहीं छोड़ी और बेटी के लिए अपनी जी जान लगा दी. करण सिंह ग्रोवर ने हाल में इस बारे में बात की और अपनी बेटी को असली फाइटर बताया.

क्या मायने रखता है फाइटर शब्द ?

दैनिक भास्कर से बातचीत में करण सिंह ग्रोवर ने बताया कि उनकी जिंदगी में कई मुश्किल भरे पल आए लेकिन वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि कुछ गलत नहीं हुआ. उनके ऊपर सबसे बड़ी मुसीबत तब टूटी जब उन्हें पता चला कि बेटी के दिल में छेद हैं.

करण ने बताया कि वो समय उनके बिपाशा के लिए बहुत ही मुश्किल समय था. उनकी बेटी ने उस छोटी सी उम्र में जो सहा वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. करण ने बताया कि उनकी बेटी के सीने पर एक लंबा सा निशान है जो पेट तक जाता है. उन्होंने कहा कि इस सर्जरी और बेटी को फिर से स्वस्थ करने के सफर में उस नन्हीं जान और बिपाशा बसु ने बहुत कुछ सहा है. एक मां के लिए आसान नहीं होता अपने बच्चे को इस हालत में देखना.

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan का दुश्मन Israel? | Erdogan के बयान से मचा हड़कंप | Hamas Peace Talks | Trump | Egypt