बिग बॉस के इतिहास में सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले कंटेस्टेंट बनें करण कुंद्रा, जानिए कितने करोड़ लिए 

करण कुंद्रा बिग बॉस के फेवरेट कंटेस्टेंट थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण कुंद्रा सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कंटेस्टेंट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थे करण कुंद्रा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 में कई बड़े चेहरे दिखे. इस बार का शो काफी चर्चा में रहा. शो के खत्म होने के बाद भी शो को लेकर चल रहीं खबरें हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं. करण कुंद्रा शो के फेवरेट कंटेस्टेंट थे. वहीं उन्हें लेकर एक और खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण कुंद्रा न केवल इस सीजन के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कंटेस्टेंट हैं, बल्कि वह बिग बॉस के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कंटेस्टेंट भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण के पास देश भर में बड़े पैमाने पर फैंस हैं और फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद किया है. यही वजह है कि मेकर्स ने करण कुंद्रा ने 4.5 करोड़ का चेक दिया है. बिग बॉस के इतिहास में किसी को इतनी बड़ी राशि नहीं मिली.

 वहीं करण कुंद्रा शो के बाद अपने पहले लाइव पर रिकॉर्ड-सेटिंग व्यू रखने वाले पहले कंटेस्टेंट भी बनें. उन्होंने 111K से अधिक इंप्रेशन बनाकर सिडनाज की तुलना में अधिक सफलता प्राप्त की. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को 102K बार देखा गया. 
 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत