Lock Upp: बिग बॉस वाले करण कुंद्रा की कंगना रनौत के शो में एंट्री, खतरनाक जेलर बन कैदियों को करेंगे टॉर्चर

Lock Upp: कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप: बैडएस जेल, अत्याचारी खेल' एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रहा है. अब इसमें बिग बॉस फेम एक्टर करण कुंद्रा की एंट्री हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Lock Upp: कंगना रनौत के लॉक अप में करण कुंद्रा
नई दिल्ली:

कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप: बैडएस जेल, अत्याचारी खेल' एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस शो ने अपनी रिलीज के महज़ 48 घंटों में 15 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. लेकिन इसके साथ ही शो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बिग बॉस 15 के लोकप्रिय कंटेस्टेंट और एक्टर करण कुंद्रा की भी लॉक अप में एंट्री हो रही है. लेकिन वह कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि वह खतरनाक जेलर के तौर पर सेलेब्रिटी कैदियों को टॉर्चर करते नजर आएंगे. 

कंगना के लॉक अप में करण कुंद्रा

करण कुंद्रा की एंट्री का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें वह धांसू अंदाज में अपनी एंट्री का ऐलान कर रहे हैं. इस वीडियो में करण कुंद्रा कह रहे हैं, 'शराफत किस चिड़िया का नाम है, लगता है यह सब भूल चुके हैं. याद दिलाने का वक्त आ गया है. आ रहा हूं मैं, क्वीन के इस जेल में, इन सबको लाइन पर लाने, असली अत्याचारी खेल तो अब शुरू होगा.' इस तरह करण ने अपनी धमाकेदार एंट्री का ऐलान कर दिया है.

अमिताभ बच्चन की Jhund देखकर आमिर खान लगे रोने, बोले- मेरे पास शब्द नहीं हैं

16 कंटेस्टेंट हैं लॉक अप में

वहीं होस्ट कंगना रनौत शो को मिल रहे रिस्पॉन्स को लेकर कहती हैं, 'इस शो को मिले जबरदस्त रिस्पांस से मैं बेहद खुश हूं. यह एक अलग शो है, जिसका कॉन्सेप्ट बड़ा अनोखा है और मुझे खुशी है कि इसे दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है.' इस समय इस जेल में निशा रावल, मुनव्वर फारुकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, स्वामी चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोरा, बबीता फोगाट, शिवम शर्मा, सारा खान, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला और सायशा शिंदे कैद हैं. 

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं शिल्पा शेट्टी, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए