करण जौहर मलयालम फिल्म 'हृदयम' का बनाएंगे रीमेक तो ट्विटर पर यूजर बोले- कहानी लिखना भूल गए क्या

साउथ के सिनेमा की इन दिनों दुनिया भर में धूम है. अब करण जौहर ने भी अपना रुख मलयालम सिनेमा की कहानियों की ओर कर लिया है. जानें क्या है उनकी प्लानिंग.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
करण जौहर बनाएंगे एक और फिल्म का रीमेक
नई दिल्ली:

साउथ के सिनेमा की इन दिनों दुनिया भर में धूम है. कुछ समय पहले आई जय भीम जहां ऑस्कर की दौड़ तक पहुंच चुकी है, वहीं पुष्पा ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए हैं. यही नहीं, आज आरआरआर भी रिलीज हो गई है. इस तरह शानदार कहानी, जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और जोरदार एक्टिंग के साथ दक्षिण का सिनेमा अब पैन इंडिया होता जा रहा है. बॉलीवुड लंबे समय से दक्षिण के सिनेमा पर नजर रखता है, और वहां की हिट फिल्मों को हिंदी में बनाता है. करण जौहर ने कुछ समय पहले मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिंदी रीमेक 'सेल्फी' का ऐलान किया था. अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह 'हृद्यम' का रीमेक भी बनाने जा रहे हैं. 

स्टार किड्स का बोलबाला
'हृदयम' मलयालम फिल्म है और इसमें सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल ने काम किया है जबकि फिल्म में फेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. फिल्म को विनीत श्रीनिवासन ने डायरेक्ट किया है जो मलयालम स्क्रीनराइटर और एक्टर श्रीनिवासन के बेटे हैं. इस तरह करण जौहर इस सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. 

Advertisement

करण जौहर ने किया ऐलान
करण जौहर ने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है, 'मुझे आप लोगों के साथ इस समाचार को शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है. धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने शानदार प्रेम कहानी हृदयम के हिंदी, तमिल और तेलुगू रीमेक के राइट्स का अधिग्रहण कर लिया है.' इस तह उन्होंने यह जानकारी दी है. अब सबकी नजर फिल्म कास्टिंग की ओर है. हालांकि कुछ फैन्स उन्हें कह रहे हैं कि क्या वह कहानी लिखना भूल गए हैं तो कुछ कह रहे हैं कि फिर से रीमेक.

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया और रणबीर को पैपराजी ने किया कैमरे में कैद 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार