इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे करण जौहर, बसाना चाहते थे घर, लेकिन इस वजह से नहीं बता पाए दिल की बात

'कॉफी विद करण' में बॉलीवुड स्टार्स की लव स्टोरी सामने लाने वाले करण जौहर की अब खुद की लव स्टोरी सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस एक्ट्रेस पर फिदा थे करण जौहर
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर की लाइफ को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. आए दिन किसी न किसी वजह से वो सुर्खियों में भी रहते हैं. 'कॉफी विद करण' में बॉलीवुड स्टार्स की लव स्टोरी सामने लाने वाले करण जौहर की अब खुद की लव स्टोरी सामने आई है. वैसे बता दें कि करण जौहर अब तक सिंगल ही हैं, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर कई बार निशाने पर भी आ चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण जौहर कभी एक एक्ट्रेस से बेइतंहा मोहब्बत करते थे. यहां तक की उन्होंने घर बसाने तक का सपना देख लिया था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी, आइए जानते हैं क्यों...

इस एक्ट्रेस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे करण जौहर

एक इंटरव्यू में खुद ही इस बात का जिक्र करते हुए करण जौहर ने बताया था कि बचपन में एक लड़की पर उनका दिल आ गया था. वो लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) थीं. उन्होंने बताया कि ट्विंकल हमेशा ही वो स्पेशल लड़की थीं, जिसे वो पागलों की तरह बेइंतहा चाहते थे. वे उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन कभी दिल की बात नहीं बता पाए. बता दें कि करण और ट्विंकल बचपन में एक साथ बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करते थे.

ट्विंकल खन्ना को भी था अंदाजा 

ट्विंकल खन्ना की बुक 'मिसेज फनीबोंस' के लॉन्चिंग के मौके पर करण ने इस बात का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी. उन्होंने कहा था कि, 'करण मुझसे प्यार करता था, लेकिन तब मेरी छोटी-छोटी मूंछे थी और करण जब भी देखता कहता- मुझे तुम्हारी मूंछे बहुत पसंद हैं.'

Advertisement

टूट गया था दिल 

अपनी डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में करण जौहर ट्विंकल खन्ना को ही कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ट्विंकल ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था. इस बात को लेकर करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'जब ट्विंकल ने मेरी डेब्यू फिल्म में काम करने से इनकार किया था, तब मेरा तो दिल ही टूट गया था.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?