करण जौहर का कॉमेडी शो में उड़ाया गया मजाक तो मांगनी पड़ी कॉमेडियन को माफी, जानें डायरेक्टर ने क्या कह दिया था ऐसा

करण जौहर का कहना है कि इतने सालों से इंडस्ट्री की हिस्सा होने के बावजूद लोग उनका मजाक उड़ाते रहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर दुख जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कॉमेडियन की मिमिक्री से नाराज हुए करण जौहर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर यूं तो काफी मजाकिया और हंसमुख इंसान हैं लेकिन उनकी अपनी ही इंडस्ट्री ने इस बार उनका दिल दुखाया है. जी हां लगभग 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए करण जौहर को हाल ही में एक कॉमेडियन की मिमिक्री ने बहुत हर्ट किया है और ये दर्द उन्होंने शब्दों में बयां किया है. दरअसल करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि वो ट्रोलर्स और अनजान लोगों से तो ऐसी उम्मीद कर सकते हैं लेकिन जब अपनी ही इंडस्ट्री के लोग ही ऐसा करते हैं तो गुस्सा नहीं आता बल्कि बुरा लगता है. अखिल करण जौहर को किस बात का बुरा लगा है और उन्होंने कैसे अपना दुख जाहिर किया चलिए आपको बताते हैं.

इंस्टा स्टोरी पर जाहिर किया अपना दुख  

करण जौहर ने अपना दुख इंस्टा स्टोरी पर जाहिर किया. उन्होंने लिखा कि वो अपनी मां के साथ बैठकर टीवी देख रहे थे और वहां उन्होंने एक कॉमेडी शो के प्रोमो में अपनी मिमिक्री करते एक कॉमेडियन को देखा.उन्होंने लिखा कि कॉमेडियन ने बुरी तरह उनकी मिमिक्री की. उन्होंने लिखा कि वो ट्रोल्स से तो ऐसी उम्मीद कर सकते हैं, या फिर वो जो नाम और चेहरा छिपाकर ऐसा करते हैं, लेकिन अपनी ही इंडस्ट्री के  लोग ऐसा करते हैं तो काफी दुख होता है. करण ने लिखा कि  वो 25 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और लोग अभी भी उनका मजाक बनाते हैं. इंसान का हाव भाव बताता है कि हम कैसे वक्त में जी रहे हैं. करण ने लिखा कि इन चीजों को देखकर अब उन्हें गुस्सा नहीं आता बल्कि दुख होता है.

सोशल मीडिया पर आ रहे हैं तरह तरह के रिएक्शन  

Advertisement

आपको बता दे कि सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले कॉमेडी रियलिटी शो मैडनेस मचाएंगे का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में कॉमेडियन केतन सिंह ने करण जौहर की मिमिक्री की थी. केतन ने कॉफी विद करण को टॉफी विद चूरण का नाम देकर करण का बुरी तरह मजाक उड़ाया और इसी बात को लेकर करण जौहर काफी खफा दिख रहे हैं.

Advertisement

प्रोमो में केतन करण की तरह गेटअप लेकर उनका मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. करण का मजाक उड़ाए जाने पर सोशल मीडिया भी काफी रिएक्ट कर रहा है. यूजर का मानना है कि इस तरह लोगों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने करण के गुस्से पर भी रिएक्ट किया है.यूजर कह रहे हैं कि जब करण खुद अपने शो में दूसरों का मजाक उड़ाते हैं तो वो दूसरों से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि उनका मजाक ना बनाया जाए. 

Advertisement

करण जौहर की नाराजगी पर माफी मांगते हुए एक्टर केतन सिंह ने टाइम्स नाओ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, मैं करण जौहर से माफी मांगता हूं. मैने उनकी नकल इसलिए उतारी, क्योंकि कॉफी शो में मैं उन्हें बहुत ज्यादा देखता हूं. मैं उनके काम का फैन हूं. मैने उनकी फिल्म रॉकी औऱ रानी की प्रेम कहानी पांच छह बार देखी है मैं उनके काम का बड़ा फैन हूं. इसीलिए अगर मेरे एक्शन से उन्हें दुख पहुंचा है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा. मेरा इरादा उन्हें दुख पहुंचाना नहीं था. मैं बस एंटरटेन करना चाहता था. लेकिन अगर ज्यादा कर दिया तो सॉरी कहता हूं. 

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला