बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र से अमिताभ बच्चन का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' से अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ प्रभास्त्र से लड़ते नजर आ रहे हैं. करण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिले गुरु और उनके प्रभास्त्र से बस 9 दिन में.' इस टीजर में अमिताभ अपनी पूरी एनर्जी के साथ अपने अस्त्र से दुश्मन से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ इस फिल्म में प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी का किरदार निभा रहे हैं.
बता दें कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी महत्वपूर्ण रोल में हैं. यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.