सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री है 'कुछ कुछ होता है' ? वायरल रील पर करन जौहर ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर करन मीर ने 'कुछ कुछ होता है' को बड़ी मर्डर मिस्ट्री बताया तो ये था करन जौहर का रिएक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'कुछ कुछ होता है' का पोस्टर
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर करन मीर ने 'कुछ कुछ होता है' को सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बताया. करन की ये फनी रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. रोमांटिक कॉमेडी पर करन मीर के इस एंगल ने लोगों को खूब हंसाया और इसे अबतक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया पर घूमते-घूमते ये वीडियो करन जौहर तक पहुंच गई. इसे देखकर करन जौहर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. फिल्म मेकर ने मीर की ये वायरल रील अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और तीन लाफिंग इमोजी बनाई.

करन जौहर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीन शॉट

क्या है ये वायरल रील ?

करन मीर कहते हैं इस फिल्म में एक आठ साल की लड़की होती है जिसे अपनी मां टीना के आठ लेटर्स मिलते हैं जो कि अचानक मर गई. वो कैसे मरी...लेटर क्यों लिखे कोई नहीं जानता. शायद ये राहुल और अंजली का प्लान था. टीना पैसे वाली थी और राहुल और अंजली के पास पैसे नहीं थे. ये उन्हीं का प्लान होगा कि शादी के कुछ साल बाद टीना को मारकर उसके पैसों पर कब्जा कर लें.

सोशल मीडिया से मिला गजब का रिस्पॉन्स

एक यूजर ने लिखा, हे भगवान...अब मैं इस फिल्म को दोबारा एक नए एंगल से देखने जा रहा हूं. एक ने लिखा, अब मैं इस फिल्म को एक मर्डर मिस्ट्री के तौर पर याद रखूंगा. एक यूजर ने लिखा, आखिरकार उस स्टुपिड फिल्म की एक बढ़िया एक्सप्लेनेशन मिली. एक ने लिखा, अरे अमन का क्या हुआ ? क्या पैसों के लिए उसे भी मार दिया? एक यूजर ने लिखा, शायद अमन पुलिस वाला था लेकिन वो अपने इन्वेस्टिगेशन में सफल नहीं हो पाया.

Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP