बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो पर आया करण जौहर का रिएक्शन, बोले-‘मुझे बहुत बुरा लगा...’

हाल ही में दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक्टर्स अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी की आलोचना की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो पर करण जौहर का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में खूब वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि उसे खुद बाबिल ने शेयर किया और फिर डिलीट कर दिया. दावा किया गया कि इस वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स को फेक बताया था. हालांकि उनके टीम के बयान जारी करने और कई एक्टर्स का उन्हें सपोर्ट करने के बाद यह मामला शांत हो गया था. इसी बीच डायरेक्टर करण जौहर ने बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो पर जलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में रिएक्शन दिया है. 

करण जौहर ने कहा, "जब मैंने बाबिल को टूटते हुए देखा तो मुझे भी उतना ही बुरा लगा जितना एक माता-पिता को लगता है. मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मेरा भी एक बेटा और एक बेटी है."

बता दें कि बाबिल खान की टीम द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, “पिछले कुछ साल में बाबिल खान अपने काम के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी खुलकर बात करते नजर आए. इसके लिए फैंस से उन्हें खूब प्यार भी मिला. अन्य लोगों की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है, मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हम उनके फैंस, फॉलोअर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित और ठीक हैं. चिंता वाली कोई बात नहीं है. बाबिल के वीडियो का गलत अर्थ निकाला गया.”

Advertisement

आगे लिखा गया, "क्लिप में बाबिल अपने कुछ साथियों का ईमानदारी से आभार व्यक्त कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वह भारतीय सिनेमा के उभरते परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उल्लेख कर उनकी तारीफ की थी. हम मीडिया और आम जनता से आग्रह करते हैं कि वे छोटे-छोटे वीडियो क्लिप से निष्कर्ष निकालने की बजाय पूरे वीडियो पर विचार करें.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bhopal News: School में गिरा छत का प्लास्टर, एक छात्रा घायल, CCTV Video आया सामने | Breaking
Topics mentioned in this article