करन जौहर को मां ने कहा 'उम्र हो गई है ढंग के कपड़े पहनो', फिल्म मेकर ने पहना ये सूट

करन जौहर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. ये लुक करन की पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है. इस पोस्ट पर उनकी दोस्त काजोल ने लिखा, करन ब्लिंग पर ही वापस लौट जाओ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्म मेकर करन जौहर
नई दिल्ली:

करन जौहर अपनी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चाहे उनके कपड़े हों या जूते करन किसी ना किसी तरह अपने लुक में वो ब्लिंग फैक्टर ले ही आते हैं...लेकिन अचानक उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देखकर उनके चाहने वाले भी हैरान हो गए कि आखिर करन को हुआ क्या है. इतने सिंपल तो आजतक कभी नहीं दिखे थे. फिर सबका ध्यान कैप्शन पर गया तो खुलासा हुआ कि आखिर करन ने स्टाइल चेंज किया क्यों? करन ने कैप्शन में लिखा, मां कहती है 'उम्र हो गई है...ढंग के कपड़े पहनो...मॉम आपके लिए ये सीधा सादा सूट' (पर दिल फिर भी कहता है...ये ब्राइट रंग कब मुझे छोड़ेगा) 

करन की पोस्ट पर उनकी दोस्त काजोल ने लिखा, करन ब्लिंग पर ही वापस लौट जाओ. नताशा पूनावाला ने लिखा, अरे वाह...ये स्टाइल पसंद आया. रॉनित रॉय ने लिखा, लुंकिंग गुड करन. अर्जुन बिजलानी, नंदीश संधू, तान्या गढवी, दर्शन कुमार सभी ने करन की तारीफ की. इस पोस्ट एक बेहद खास कमेंट भी था. ये था वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो का. सायरा ने लिखा, मुझे तुम इस तरह बहुत अच्छे लग रहे हो करन. तुम बहुत ही एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड लग रहे हो.

Advertisement

इन दिनों कहां बिजी हैं करन ?

करन जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिलहाल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह समेत पूरी टीम फिल्म की प्रमोशन में जुटी है. इस फिल्म के जरिए करन जौहर सात साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी करने जा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार