करण जौहर ने विवादों के बीच 'लगा लो इल्जाम' पर शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी, क्या कंगना रनौत की बातों का है जवाब? 

Karan Johar: करण जौहर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसका इशारा किस तरफ है यह तो पता नहीं. लेकिन हेटर्स को यह करारा जवाब है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करण जौहर ने लगा लो इल्जाम पर एक कविता शेयर की है
नई दिल्ली:

Karan Johar: हाल ही में करण जौहर के पुराने वीडियो पर कंगना रनौत ने तंज कसा था, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए थे. हालांकि फिल्म निर्माता ने अब तक किसी भी बयानों पर टिप्पणी या रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसका इशारा किस तरफ है यह तो पता नहीं. लेकिन हेटर्स को यह करारा जवाब है. आइए आपको दिखाते हैं करण जौहर की इंस्टाग्राम स्टोरी...

करण जौहर ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक हिंदी कविता के कुछ शब्द लिखे हैं. निर्माता ने लिखा, "लगा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं.. झूठ का बन जाओ गुलाम... हम बोलने वालों में से नहीं... जितना नीचा दिखाओगे... जितने आरोप लगाओगे... हम गिरने वालों में से नहीं... हमारा करम हमारी विजय है...आप उठा लो तलवार... हम मरने वालों में से नहीं...

गौरतलब है कि पिछले दिनों एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड का रास्ता चुनने की वजह बताई थी कि वह खुद को बॉलीवुड में घिरा हुआ महसूस कर रही थीं. वहीं इस बयान पर कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन देते हुए करण जौहर पर तंज कसा था. इसके अलावा हाल ही में करण जौहर के एक पुराने वीडियो, जिसमें रब ने बना दी जोड़ी में अनुष्का शर्मा को ना लेने और करियर बर्बाद करने की बात कही गई थी. इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया था. और डायरेक्टर को चाचा चौधरी का नाम दिया था. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म निर्माता ने अपनी डायरेक्ट की हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग खत्म की थी. वहीं फिल्म की बात करें तो जुलाई 2023 में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. 

मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports