3 साल पहले करण जौहर ने इस एक्टर को किया था फिल्म से आउट, आज उसी को बना रहा हीरो, बोले- वो बड़ा स्टार है और...

बॉलीवुड में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से बिगड़ भी जाते हैं. कुछ साल पहले तक फिल्ममेकर करण जौहर और एक एक्टर के बीच मनमुटाव की चर्चा जोरों पर थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करण जौहर और कार्तिक आर्यन में हुई दोस्ती
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से बिगड़ भी जाते हैं. कुछ साल पहले तक फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच मनमुटाव की चर्चा जोरों पर थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद 2021 में उस समय सामने आया जब कार्तिक को अचानक दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया. इसके बाद दोनों के बीच दूरी साफ दिखाई दी. लेकिन अब तीन साल बाद, दोनों ने अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक नई शुरुआत की है. दरअसल, करण जौहर और कार्तिक आर्यन अब एक नई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में साथ काम करने जा रहे हैं.

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इस बदलाव पर खुलकर बात की. करण ने बताया, "हमने आपसी बातचीत से मुद्दों को सुलझाया और आगे बढ़ने का फैसला किया. कार्तिक एक मेहनती कलाकार हैं और आज की तारीख में उन्हें दर्शक बेहद पसंद करते हैं". करण ने इस बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री को एक परिवार बताया, जहां मतभेद स्वाभाविक हैं. उन्होंने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए एक परिवार जैसी है और जैसे हर परिवार में कभी-कभी गलतफहमियां होती हैं, वैसे ही यहां भी हो जाती हैं. लेकिन असल मायने रखती है अच्छी कहानियां और सिनेमा के लिए हमारी प्रतिबद्धता".

बात करें विवाद की शुरुआत की तो 2019 में दोस्ताना 2 की घोषणा हुई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर लीड रोल में थे. कोविड-19 के चलते फिल्म की शूटिंग रुक गई, और फिर धर्मा प्रोडक्शंस ने घोषणा की कि कास्ट पर दोबारा विचार किया जाएगा. तभी से करण और कार्तिक के बीच तनाव की खबरें आईं. अब जब दोनों एक नई फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, तो फैंस को उम्मीद है कि ये कोलैबोरेशन न सिर्फ विवादों को पीछे छोड़ेगा, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचाएगा.

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: Mohammad Ali बनने से पहले मां को ये बात कही Piyush ने | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article