52 वर्षीय करण जौहर वेट लॉस देख घबरा गए फैंस, लेटेस्ट फोटो देख इंटरनेट यूजर्स बोले- कहीं बीमार तो नहीं?

पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण जौहर के साथ एक पिक्चर शेयर की और शेयर करते ही वो पिक्चर सुर्खियों में आ घिरी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करण जौहर की लेटेस्ट फोटो देख इंटरनेट यूजर्स ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

भारत के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है. वह अपने अलग अंदाज से भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल के रख दिया. इतने तगड़े वेट लॉस ट्रांस्फॉर्मेशन के बाद करण जौहर काफी चर्चा में आ गए. अचानक से उनका इतना पतला हो जाना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और यह चर्चा का कारण बन गई क्योंकि लोगों का कहना हैं कि कोई इतनी जल्दी पतला कैसे हो सकता है. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा है कि करण जौहर ने भी बाकी लोगों की तरह ओजेम्पिक का इस्तेमाल किया है. हालांकि डायरेक्टर इस आरोप से इनकार कर चुके हैं. लेकिन रेडिट पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख एक बार फिर करण जौहर के ओजेम्पिक द्वारा वजन घटाने की बातें होने लगी हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले कॉमेडियन समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर करण जौहर के साथ एक फोटो शेयर की, जो अब चर्चा का विषय बन गई है. 

समय रैना के साथ फोटो में करण जौहर ग्रे ढीले कपडें में नजर आए और उनका इतना पतला शरीर देख के लोग हैरान हो गए. फोटो के साथ समय रैना ने कैप्शन में लिखा कि भारत का सबसे महान व्यक्ति जिसने बेस्ट टैलेंट को लॉन्च किया.सोशल मीडिया यूर्जस ने करण की इस फोटो को लेकर काफी ट्रोल किया. एक यूजर ने रेडिट पर करण की क्रॉप की हुई तस्वीर डालते हुए लिखा कि KJO के साथ क्या हुआ? तो वही लोगों ने उनकी हेल्थ के बारे में चिंता जताई. दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा कर रहें होंगे और उनकी हेल्थ अच्छी होगी. यह देखते हुए कि उनके बच्चों की देखभाल सिर्फ उनकी मां और वह खुद कर रहें हैं. 

What has happened to KJO ?
byu/Traditional-Flan7932 inBollyBlindsNGossip

आगे अन्य यूजर ने लिखा, अगर वह बीमार हैं तो आप लोग उनका मजाक उड़ाने के लिए नरक में जाएंगे. किसी ने कमेंट किया कि वो बहुत बीमार है. वहीं दूसरे कमेंट में लिखा कि मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ ओजेम्पिक ही है, वह काफी बीमार दिख रहें हैं. तो हो सकता है कि शायद वह किसी समस्या से गुजर रहें हो. स्क्रीनशॉट में एक एक्स यूजर ने कमेंट किया कि महीप जी दूसरों को तो ओजेम्पिक के इस्तेमाल करने पर बोलती हैं लेकिन अपने शो के प्रोड्यूसर करण जौहर को कुछ नहीं बोली. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले करण जौहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक के इस्तेमाल से साफ इंकार कर दिया था. उन्होंने एक्स का पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि मैंने ओजेम्पिक की मदद से अपना वजन कम नही किया है बल्कि यह सब मेरी हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से हुआ है. इस आरोप पर अपनी राय देते हुए करण जौहर ने लिखा कि हेल्दी रहना, अच्छा खाना और न्यूट्रिशन का तरीका बदलना और क्रेडिट किसको मिले ओजेम्पिक को? उन्होंने महीप को भी टैग किया और उनसे पूछा कि क्या आपका मतलब मुझसे था. अभी हाल ही में करण जोहर ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने पतले होने के राज का खुलासा किया. उन्होंने कहा मैं दिन में एक बार खाना खाने पर ध्यान देता था और बताया कि मैं सख्त डाइट लेता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Periods पर शर्मिंदा करना बंद करो! जानिए वो सच जो हर पुरुष और महिला को जानना चाहिए ।Shubhankar Mishra