52 की उम्र में अचानक हुए वेटलॉस पर आया करण जौहर का रिएक्शन, ओज़ेम्पिक की अफवाहों पर बोले- एक वक्त का खाना और...

52 वर्षीय करण जौहर का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेंशन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं हाल ही में लोगों ने ओजेम्पिक के जरिए वजन घटाने की बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वेट लॉस पर करण जौहर ने कही ये बात
नई दिल्ली:

डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर हाल ही में अपने अचानक वजन घटाने को लेकर चर्चा में हैं. इसका कारण कुछ रिपोर्ट्स में वेट टॉस ड्रग्स भी बताया गया. लेकिन हाल ही में एक बार फिर अपने हेल्दी लाइफस्टाइल के जरिए वजन घटाने के बारे में बात कही. डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम लाइव में कहा, "इसकी शुरुआत तब हुई जब मुझे पता चला कि मुझे अपने ब्लड लेवल को ठीक करने की जरूरत है." आगे उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने वजन घटाने के लिए एक वक्त का खाना दिन भर में खाने पर फोकस किया और वह स्ट्रिक्ट डाइट पर हैं. 

डाइट के अलावा करण जौहर ने कहा कि वह वजन घटाने के लिए पैडल बॉल और स्विमिंग भी कर रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने वेट लॉस पर बात की थी. उन्होंने अपने वेट लॉस के सीक्रेट के बारे में कहा, "यह स्वस्थ रहना है. अच्छा खाना, व्यायाम करना और अच्छा दिखने के लिए अपनी बेस्ट कोशिश करना. "

करण जौहर से जब उनके रूटीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर मैंने बताया तो मैं अपना सीक्रेट दे दूंगा. इससे पहले करण जौहर ने एक एक्स पोस्ट पर रिएक्शन दिया था, जिसमें एक कमेंट था, "महीप ने तेजी से वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का इस्तेमाल करने और डायबीटीज वाले लोगों के लिए इसे स्टॉक से बाहर करने के लिए लोगों को सही कहा है. उम्मीद है कि वह फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स के निर्माता करण जौहर को भी बुलाएगी." 

Advertisement

इस पर करण जौहर ने जवाब में लिखा, "स्वस्थ रहना और अच्छा खाना और अपने पोषण के चक्र को फिर से बनाना! और ओजेम्पिक को मिले क्रेडिट?" उन्होंने महीप को भी टैग करते हुए पूछा, "क्या आपका मतलब मुझसे था?" 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने 7 साल के ब्रेक के बाद 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज