करण जौहर ने शेयर किया शनाया कपूर का पहला विज्ञापन, यूजर्स बोले- नेपोटिज्म...

करण जौहर (Karan Johar) अब जल्द ही संजय कपूर और महीप कपूर की बिटिया शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को भी बॉलीवुड में एंट्री दिलवाने जा रहे हैं. लेकिन उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
करण जौहर ने शेयर किया शनाया कपूर का ऐड
नई दिल्ली:

करण जौहर स्टार किड्स को लॉन्च करते हैं. जैसे वह वरुण धवन, आलिया भट्ट जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. करण जौहर (Karan Johar) अब जल्द ही संजय कपूर और महीप कपूर की बिटिया शनाया कपूर को भी बॉलीवुड में एंट्री दिलवाने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का एक एड सामने आया है. जिसे करण जौहर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. लेकिन यह ऐड शेयर करना उन्हें उस समय महंगा पड़ गया जब फैन्स इसे लेकर ट्रोल करने लगे. आखिरकार करण जौहर को इस पोस्ट पर से कमेंट्स को डिसेबल करना पड़ा. हालांकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स इसे नेपोटिज्म बता रहे हैं. 

फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'ओह माय गॉड, शनाया कपूर. तुम्हारे बाल बहुत ही खूबसूरत हैं. लेकिन तुम्हें पूरा यकीन है कि तुमने स्पेगेटी का बाउल पहले भी कभी देखा है? इस नगीने के लिए शुक्रिया.' इस तरह उन्होंने शनाया कपूर की तारीफ की है. हालांकि फैन्स के इस विज्ञापन में उनकी एक्टिंग को लेकर मिक्स रिएक्शन आए. जिसके बाद कमेंट्स को हटाना पड़ा. इंस्टाग्राम पर फैन्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. कोई उनकी तुलना अनन्या पांडे से की है.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि स्टार किड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Debut Film) को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. इस बात का ऐलान करण जौहर ने खुद किया था. शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article