करण देओल के वेडिंग रिसेप्शन का इनसाइड वीडियो आया सामने, रणवीर-दीपिका से लेकर सनी और बॉबी देओल के डांस और मस्ती की दिखी झलक

सनी देओल के बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य के वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइड वीडियो सामने आ गए हैं, जिसमें रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण से लेकर सनी देओल और बॉबी देओल की फैमिली की झलक देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
करण देओल के वेडिंग रिसेप्शन का इनसाइड वीडियो आया सामने, रणवीर-दीपिका से लेकर सनी और बॉबी देओल के डांस और मस्ती की दिखी झलक
करण देओल और द्रिशा आचार्य के वेडिंग रिसेप्शन के इनसाइड वीडियो आए सामने
नई दिल्ली:

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के हर फंक्शन की झलक हमने आपको दिखाई थी. मेहंदी से लेकर बारात और रिसेप्शन तक. पैपराजी के कैमरों में हर पल की तस्वीरें और वीडियो ने फैंस को खुश कर दिया था. वहीं अब करण देओल और द्रिशा आचार्य के वेडिंग रिसेप्शन की नई और खूबसूरत इनसाइड वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दूल्हा-दु्ल्हन ही नहीं सनी देओल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की झलक देखने को मिल रही है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

पहले वीडियो में सनी देओल और बॉबी देओल को गले लगते हुए और डांस करते हुए देखा जा सकता है. जबकि बैकग्राउंड में सोनू निगम गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

तीसरे वीडियो में सनी देओल बेटे राजवीर के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. जबकि सोनू निगम गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

पांचवे वीडियो में रणवीर सिंह दूल्हा दुल्हन की फैमिली को स्टेज पर लाकर डांस करते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि करण देओल ने रविवार को मुंबई में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी की है, जिसके बाद मुंबई के होटल में एक स्टार स्टड वेडिंग रिसेप्शन भी रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची थीं. हालांकि इस पार्टी में हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल नहीं नजर आए थे. 

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा