करण देओल ने पत्नी दृशा के साथ वैलेंटाइन डे पर शेयर की फोटो, सनी और बॉबी का यूं आया रिएक्शन

आज वैलेंटाइन डे है और इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने बेटर हाफ के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. प्रियंका चोपड़ा, नीतू कपूर, सलमान खान, सोनम कपूर और बिपाशा बसु जैसे सितारों ने वैलेंटाइन डे पर पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करण देओल ने वैलेंटाइन डे पर शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

आज वैलेंटाइन डे है और इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने बेटर हाफ के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. प्रियंका चोपड़ा, नीतू कपूर, सलमान खान, सोनम कपूर और बिपाशा बसु जैसे सितारों ने वैलेंटाइन डे पर पोस्ट किया है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी अपनी पत्नी के साथ एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर कर दी है. इस तस्वीर में करण अपनी पत्नी दृशा के साथ किसी बर्फीली जगह पर नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दृशा करण की गोद में बैठकर कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज देती दिख रही हैं. 

करण देओल ने दृशा के साथ शेयर की फोटो

करण देओल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी दिया है. करण देओल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "एक दूसरे के लिए छोटी छोटी चीजें करना ही प्यार है. हर दिन एक मुस्कान के साथ और साथ में हर एक पल शेयर करना. हैप्पी वैलेंटाइन डे". करण देओल की इस पोस्ट को फैन्स भी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

करण देओल की इस पोस्ट पर पिता सनी देओल और चाचू बॉबी देओल का कमेंट भी आया है. सनी देओल ने पोस्ट पर ढेरों दिल कमेंट किया है तो वहीं बॉबी देओल ने भी दिल के जरिए पोस्ट पर प्यार बरसाया है. आपको बता दें कि करण और दृशा 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. दोनों की शादी की तस्वीरें भी खूब पसंद की गई थीं.

Featured Video Of The Day
Trump की Diet Coke और Junk Food की लत पर Health Secretary का बयान - ये कैसे जिंदा हैं अब तक?