करण देओल और द्रिशा आचार्य के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने, दादा धर्मेंद्र से लेकर चाचा बॉबी देओल का लुक था खास

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को मंगेत्तर दृशा आचार्य से होने वाली है. करण देओल के संगीत की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बॉबी देओल उनकी वाइफ और बेटे आर्यमन भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
करण देओल और द्रिशा आचार्य के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने
नई दिल्ली:

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को मंगेत्तर दृशा आचार्य से होने वाली है, जिसके चलते, हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें देखने को मिली. हालांकि इन फंक्शन की तस्वीरों में फैमिली के लुक और कपल की झलक देखने को नहीं मिली. लेकिन बीती शाम हुई संगीत सेरेमनी में पैपराजी के सामने देओल फैमिली जमकर पोज दिए. वहीं इन तस्वीरों में सनी देओल से लेकर बॉबी देओल की फैमिली भी साथ नजर आई. पहली एंट्री होने वाले दूल्हा-दुल्हन यानी करण देओल और द्रिशा आचार्य की थी, जो ब्लैक कलर के मैचिंग लुक में नजर आए. फ्लॉवर प्रिंट आउटफिट में दोनों बेहद अच्छे लग रहे थे. 

दूसरी तस्वीर सुपरस्टार दादा धर्मेंद्र की थी, जो बेज कलर के सूट में नजर आए. इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थे. 

तीसरी तस्वीर सनी देओल की थी, जिन्होंने गदर फिल्म के तारा सिंह लुक से लाइमलाइट लूटी. 

चौथी एंट्री बॉबी देओल और उनकी वाइफ तान्या देओल की थी. दोनों की जोड़ी इंडियन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी. इसके अलावा अन्य तस्वीर में आश्रम एक्टर बेटे आर्यमान के साथ पोज देते हुए नजर आए. 

Advertisement

अगली तस्वीर एक्टर अभय देओल यानी सनी देओल की कजिन की थी, जो शादी के हर फंक्शन में डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

फैमिली के अलावा संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के कुछ सितारे भी नजर आए, जिनमें रणवीर सिंह का नाम शामिल है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र, करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगे, जिसमें जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. जबकि सनी देओल की गदर पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई और 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज होगी. 

Advertisement

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए