करण देओल की रोका सेरेमनी पर 'देओल ब्रदर्स' ने लूट ली महफिल, सनी-बॉबी-अभय ने कैमरे के सामने यूं दिए पोज 

18 जून को दृशा और करण देओल शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शादी से ठीक पहले सनी देओल के जुहू वाले बंगले पर प्री वेडिंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं. रोका सेरेमनी में एक्टर्स के करीबी दोस्त और परिवारवालों ने ही शिरकत की. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एक साथ कैमरे में कैद हुए सनी, बॉबी और अभय
नई दिल्ली:

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी उनके बचपन की दोस्त दृशा आचार्य से हो रही है. सन देओल के घर पर शादी की रौनक नजर आ रही है. जून 12 को दृशा और करण की रोका सेरेमनी थी, जिसमें परिवार के कुछ करीबी नजर आए. ऐसे में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन तीनों देओल भाई बने रहे. बता दें, 18 जून को दृशा और करण देओल शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शादी से ठीक पहले सनी देओल के जुहू वाले बंगले पर प्री वेडिंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं. रोका सेरेमनी में एक्टर्स के करीबी दोस्त और परिवारवालों ने ही शिरकत की. 

इतने सारे मेहमानों के बावजूद सबकी नजरें देओल ब्रदर्स पर टिकी रहीं. इस दौरान बॉबी देओल, सनी देओल और अभय देओल को एक साथ कैमरे में कैप्चर किया गया. तीनों भाइयों ने पैपराजी के सामने खड़े होकर जमकर तस्वीरें खिचवाई. इस दौरान तीनों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. वहीं देओल भाइयों के वीडियोज सामने आने के बाद लोगों ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. 

Advertisement

तीनों भाइयों के इस खुशी के मौके पर एक साथ इकठ्ठा देख लोग भी अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पाए. लोगों के कई मजेदार कमेंट वीडियो पर देखने को मिले. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "बॉक्स ऑफिस पर क्लैश". तो एक अन्य ने कहा, "बाबा निराला वेस्टर्न कपड़ों में". तो वहीं एक यूजर लिखते हैं कि तीनों भाइयों को इस खुशी के मौके पर एक साथ देखकर बहुत अच्छा लगा.

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?
Topics mentioned in this article