Karan Arjun Re-Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई

Karan Arjun Re-Release Box Office Opening: शाहरुख खान और सलमान खी की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है. रिलीज के 29 साल बाद भी करण अर्जुन ने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karan Arjun Re-Release Box Office Collection Day 1 करण अर्जुन रि रिलीज ओपनिंग डे
नई दिल्ली:

Karan Arjun Re-Release Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान और सलमान खी की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है. रिलीज के 29 साल बाद भी करण अर्जुन ने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग की है. 2024 में कई कल्ट और पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिसमें तुम्बाड़ से लेकर वीर जारा का नाम शामिल है. जबकि शाहरुख खान की कल हो ना हो, वीर जारा के बाद करण अर्जुन ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जिसके साथ ही दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों में भारत में फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की है. 

करण अर्जुन ने पहले दिन 30 लाख की ओपनिंग हासिल की है, जो कि दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने दोबारा रिलीज के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है. हालांकि यह खिताब वह इम्तियाज अली की लैला मजनू के साथ वह शेयर करते हैं, जिसने भी पहले दिन 30 लाख की ओपनिंग हासिल की थी. 

Advertisement

देखा जाए तो नई फिल्मों के शोर में करण अर्जुन की ओपनिंग काफी अच्छी है. क्योंकि अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक ने 25 लाख तो अजय देवगन की नाम ने 20 लाख की ओपनिंग हासिल की थी. जबकि 2024 में  टॉप 5 दोबारा रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो पहले नंबर पर हॉरर फिल्म तुम्बाड़ है, जिसने 1.50 करोड़ की ओपनिंग की. दूसरे नंबर पर करण अर्जुन और लैला मजनू 30 लाख की कमाई के साथ हैं. तीसरे नंबर पर वीर जारा 20 लाख के साथ है. जबकि चौथे नंबर पर पुष्पा द राइज 20 लाख के साथ है. पांचवे पर रहना है तेरे दिल में 20 लाख के साथ है. इन तीनों फिल्मों में कुछ कुछ हजार का फर्क देखने को मिला है. 

Advertisement

इसके अलावा शाहरुख खान की कल हो ना कहो की बात करें तो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने 12 लाख की ओपनिंग दोबारा रिलीज के साथ की थी. वहीं करण अर्जुन इससे 150 प्रतिशत ज्यादा है.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
IC 814 Kandhar Hijack: हाईजैक की घटना का क्या था Mumbai Connection | Underworld Diary