कपूर खानदान ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़े सितारे दिए हैं. महान पृथ्वीराज कपूर से शुरू होकर बॉलीवुड के सबसे मशहूर परिवार ने राज कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर जैसे बड़े सितारे दिए. सभी सितारों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस करने वाली कुछ बड़ी फिल्में दी हैं. जब कपूर परिवार की बात आती है तो सिर्फ सक्सेस की चर्चा होती है. राहा कपूर की सक्सेस की भी चर्चा पहले से ही हो रही है. लेकिन यहां कपूर परिवार के एक ऐसे सदस्य के बारे में बताया गया है जिन्हें बाकी लोगों की तरह उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली.
कौन है कपूर परिवार का ये स्टार जिसे नहीं मिली सक्सेस ?
यहां हम एक्टर पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई रवींद्र कपूर की बात कर रहे हैं. वे जाने-माने स्टार कमल कपूर के भाई थे. कपूर परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह रवींद्र कपूर ने भी फिल्मों में एंट्री ली. हालांकि वे सफलता की सबसे बड़ी ऊंचाइयों को नहीं छू सके. उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर साइड कैरेक्टर और एक्स्ट्रा वाले रोल निभाए. हालांकि वे कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें निभाने के लिए इंप्रेसिव किरदार नहीं मिले. उनकी सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है कारवां.
इस फिल्म में उन्होंने जीतेंद्र के दोस्त का किरदार निभाया था. बॉलीवुड में उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं मिली तो रवींद्र कपूर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में चले गए. उन्होंने सक्सेस का स्वाद चखा और चंबे दी कली जैसी फिल्मों का हिस्सा बने. लेकिन बॉलीवुड से उनका नाता बरकरार रहा. साइड रोल के बावजूद वे कयामत से कयामत तक, हम किसी से कम नहीं, जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों में नजर आए. वे मंजिल मंजिल, द बर्निंग ट्रेन जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे लेकिन उनके रोल उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं दिला पाए.
ऐसा कहा जाता है कि रवींद्र कपूर को उनके भतीजे राज कपूर की फिल्मों में कभी कास्ट नहीं किया गया जबकि उनके भाई कमल कपूर को कास्ट किया गया था. राज कपूर बॉलीवुड के इतिहास की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों के पीछे के शख्स हैं जिनमें मेरा नाम जोकर, राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्में शामिल हैं. रवींद्र कपूर की आखिरी फिल्म बेनाम बादशाह थी. उनका निधन 70 साल की उम्र में साल 2011 में हुआ था.