साल 1996 की रोमांस एक्शन फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान के साथ करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में नजर आई थीं. राजा हिंदुस्तानी 1990s की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म की सफलता का कारण इसकी इमोशन और ड्रामा से भरी कहानी के साथ साथ इसके परदेसी परदेसी, तेरे इश्क में नाचेंगे, कितना प्यारा तुझे रबने बनाया और आए हो मेरी जिंदगी में जैसे यादगार गाने भी हैं. इनके म्यूजिक कंपोजर डुओ नदीम श्रवण हैं, इस फिल्म के गानें इतने फेमस हैं की आज भी गाने बजते ही लोग इनपर थिरकने लगते हैं. धर्मेश दर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुरेश ओबेरॉय, अर्चना पूरण सिंह, टीकू तलसानिया, मोहनीश बहल, जॉनी लीवर और फरीदा जलाल ने भी काम किया था.
राजा हिंदुस्तानी बनी थी आमिर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
उस वक्त यानी कि 90 के उस दौर में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन और शाहरुख खान और काजोल की कुछ कुछ होता है और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में थीं. राजा हिंदुस्तानी के साथ आमिर खान भी इस लीग में शामिल हो गए थे. 5.75 करोड़ रुपये में बनी राजा हिंदुस्तानी दुनियाभर में 76.34 करोड़ कमाकर 1996 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी.
पहली पसंद नहीं थीं करिश्मा कपूर
क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए पहली पसंद करिश्मा कपूर नहीं जूही चावला, मनीषा कोइराल और ऐश्वर्या राय थीं. इनके इंकार करने के बाद फिल्म करिश्मा कपूर को ऑफर हुई. करिश्मा ने ये फिल्म साइन कर ली जो कि उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फिल्म से उन्होंने खूब शौहरत कमाई. साथ ही अपने आरती सहगल के किरदार में शानदार परफॉरमेंस के लिए करिश्मा ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता.
राजा हिन्दुअतनी के बाद करिश्मा बीवी नंबर 1, हसीना मान जाएगी, हम साथ साथ हैं, और दुल्हनिया हम ले जाएंगे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में स्टार एक्टर्स के साथ काम करती नजर आईं.