कपूर खानदान की एक और लड़की फिल्मों में करने जा रही है एंट्री, 11 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म

आंखों की गुस्तखियां सिर्फ एक प्यार की कहानी नहीं है. इसमें दिल को छू जाने वाले इमोशन्स और विशाल मिश्रा का भावपूर्ण संगीत है, जो आपके दिल में बस जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kapoor family one more daughter शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट आउट
नई दिल्ली:

आंखों की गुस्ताखियां के साथ बॉलीवुड में नए रोमांस की लहर आने वाली है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ खूबसूरत शनाया कपूर नजर आएंगी. ये फिल्म अपनी भावनात्मक गहराई, दिल को छू लेने वाली कहानी, और विक्रांत-शनाया की शानदार केमिस्ट्री के साथ आप सबका दिल जीतने का वादा करती है. इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है. ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को पर्दे पर रोमांस का एक नया चैप्टर शुरू करने वाली है.

इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, जिसका एक कारण शनाया कपूर भी हैं. दरअसल शनाया, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं और इस फिल्म के साथ अपना मच अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं और फिल्म में वो बेहद प्रतिभाशाली विक्रांत मैसी के अपोजिट हैं, जिनकी परफॉर्मेंस हमेशा नेचुरल और दिल से जुड़ी होती हैं. इसके साथ ही ये एक ऐसी ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाते हैं जो फ्रेश, यंग, और फुल ऑफ लाइफ है. कह सकते है ये एक ऐसी जोड़ी है जो आपको स्क्रीन से नजर हटाने ही नहीं देंगे. वहीं इनकी केमिस्ट्री भी इतनी रियल है कि लगता है जैसी कहानी में जान आ गई हो - एक टाइमलेस और मॉडर्न रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो.

Advertisement

आंखों की गुस्तखियां सिर्फ एक प्यार की कहानी नहीं है. इसमें दिल को छू जाने वाले इमोशन्स और विशाल मिश्रा का भावपूर्ण संगीत है, जो आपके दिल में बस जाएगा. हर नजर, हर पल, और हर सुर ऐसा लगेगा जैसे पहला प्यार फिर से जीने को मिल गया हो.

Advertisement

जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है मानसी बागला और वरुण बागला ने, और फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया हैं और इसकी कहानी निरंजन अय्यंगर और मानसी बगला ने द्वारा लिखित है. इसका म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है. विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर ये म्यूजिकल रोमांस 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics, Crime Rate और Nitish Kumar के राज में पुलिस व्यव्यस्था पर क्या बोले Manoj Jha