कपिल शर्मा की Zwigato और रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में हुई बॉक्स ऑफिस टक्कर, जानें में कौन है रेस में आगे...

कपिल शर्मा स्टारर ज्विगाटो की चर्चा जोरों पर है. जबकि बॉलीवुड सेलेब्स से रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे को अच्छा रिव्यू मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कपिल शर्मा और रानी मुखर्जी की फिल्म की बॉक्स ऑफिस टक्कर
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कई हिंदी फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में, पैन इंडिया की डब की गई फिल्म, हॉलीवुड फिल्म और जापानी एनीमे रिलीज हुई हैं, जिसके चलते इस हफ्ते कई फिल्मों का कलेक्शन कम होने वाला है. इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार का नाम भी शामिल है. इसी बीच कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' और रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिससे इन स्टार्स के फैंस को झटका लगने वाला है. 

बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक, शानदार रिव्यू के बावजूद, कुछ सिनेमाघरों में फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी 5% रही. जबकि फिल्म ने पहले दिन 35-40 लाख के करीब नेट कलेक्शन किया, जो फिल्म की कास्ट के लिए हैरानी वाली बात है. हालांकि वीकेंड पर देखना होगा कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना होगा. 

रानी मुखर्ज स्टारर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का रिव्यू जितना दमदार देखने को मिला उतना ही कमजोर फिल्म का कलेक्शन देखने को मिला है. आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती रुझानों के अनुसार, 1.10 - 1.25 करोड़ नेट कलेक्ट किया, जो कि कपिल शर्मा की 'ज़्विगाटो' से तीन गुना ज्यादा है.

बता दें, कपिल शर्मा स्टारर ज्विगाटो की चर्चा जोरों पर है. जबकि बॉलीवुड सेलेब्स से रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे को अच्छा रिव्यू मिला है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा कमाई करती हुई नजर नहीं आ रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इसके अलावा शाहरुख खान की पठान जहां सात हफ्ते बाद भी कमाई कर रही है तो वहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसके अलावा आने वाले हफ्ते में अजय देवगन की भोला भी रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained