कपिल शर्मा को भारी पड़ा एटली कुमार के लुक का मजाक बनाना, इस स्टार ने उठाई उंगली बोलीं - ऐसी बातें निराश करती हैं

कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स स्ट्रीम होने वाले शो के फिनाले एपिसोड में एटली अपनी फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशन के लिए पहुंचे. यहां कपिल ने कुछ ऐसा कमेंट किया जो लोगों को पसंद नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चिन्मयी श्रीपदा ने कपिल पर उठाया सवाल
नई दिल्ली:

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, एटली और कलीस नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन फिनाले में अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशन के लिए आए थे. पिछले हफ्ते शनिवार(14 दिसंबर) को प्रीमियर हुए एपिसोड में कपिल ने एटली के लुक्स को लेकर मजाक किया और नेटिजन्स ने इसके लिए उनकी आलोचना की. अब सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने फिल्म मेकर एटली पर 'नस्लवादी कमेंट' के लिए कॉमेडियन को क्रिटिसाइज किया है.

एपिसोड के दौरान कपिल ने एटली से पूछा, "जब आप पहली बार किसी स्टार से मिलते हैं तो क्या वे पूछते हैं, एटली कहां है?" जवान डायरेक्टर ने जवाब दिया, "एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया. मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा. मैं असल में एआर मुरुगादॉस सर का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई थी. उन्होंने स्क्रिप्ट मांगी लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा हूं या मैं इसके लिए सक्षम हूं या नहीं. लेकिन उन्हें मेरा नैरेशन पसंद आया. मुझे लगता है कि दुनिया को यह देखना चाहिए. हमें दिखावे से जज नहीं करना चाहिए. आपको अपने दिल से आंकना चाहिए."

गायिका चिन्मयी ने रविवार (15 दिसंबर) को अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया और लिखा, "क्या वे 'कॉमेडी' के नाम पर उनके रंग पर ये भद्दे और रेसिस्ट कमेंट करना कभी बंद नहीं करेंगे? कपिल शर्मा जैसे इनफ्लुएंसर शख्स का ऐसा कुछ कहना निराशाजनक है और दुर्भाग्य से, हैरान करने वाला नहीं है."

इस बीच बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है और यह एटली की 2016 की ब्लॉकबस्टर थेरी का ऑफीशियल रीमेक है. इसमें थलपति विजय, सामंथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन थे. 

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: चीन में सबसे ज्यादा पसंदीदा Bollywood Actor कौन? चीनी पत्रकार ने किया खुलासा