सुपरस्टार सलमान खान की डेब्यू फिल्म यानी 1989 की ब्लॉकबस्टर मैंने प्यार किया में भाग्यश्री के रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था.लेकिन क्या आप जानते हैं कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की इस फिल्म के लिए पहली पसंद एक्ट्रेस उपासना सिंह थीं, जो कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की बुआ के किरदार में काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया सलमान खान के अपोजिट कास्टिंग के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और वह सेलेक्ट भी हो गई थीं.
उन्होंने बताया कि डायरेक्ट सूरज बड़जात्या उनके टेलेंट से काफी इम्प्रेस हो गए थे और उन्हें चुन लिया गया था. उपासना सिंह ने कहा, "उन्होंने मुझे फिल्म, मेरे रोल के बारे में सब कुछ बताया और मुझे चुन लिया. उसके बाद, उन्होंने कहा कि तुम कल आओ और मेरे पिता से मिलो लेकिन मेरी तरफ से, तुम ठीक हो. अगले दिन, मैं उनके पिता से मिली और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया. वे बहुत प्यारे लोग हैं इसलिए उन्होंने रिजेक्ट नहीं किया लेकिन उन्होंने मुझे फिर से नहीं बुलाया."
उपासना सिंह ने खुलासा किया कि 14 साल बाद उन्हें फिर से 2003 में मैं प्रेम की दीवानी हूं में काम करने को मौका मिला, जिसमें ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान लीड रोल में थे. उन्होंने कहा, "राज कुमार बड़जात्या ने कहा, 'क्या आप जानते हैं कि मैंने प्यार किया के लिए हमारी पहली पसंद कौन थी?' करीना, अभिषेक और ऋतिक सभी वहां थे...'उपासना थी'. हर कोई चौंक गया. मैंने कहा, 'लेकिन आपकी वजह से मुझे यह भूमिका नहीं मिली'. उन्होंने कहा, 'अगर मैंने तुम्हें चुना होता, तो तुम भी भाग्यश्री की तरह फिल्में छोड़ देतीं'. उन्होंने कहा, 'मैं कोई बहाना नहीं बना रहा, लेकिन तुम सलमान से लंबे थे.' मुझे यही बताया गया था. वे किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो सलमान से थोड़ा छोटा हो, इसलिए उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया. वे झूठ नहीं बोल रहे थे."