मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो लोगों उनके बदले लुक को देखकर हैरान हो गए. कपिल शर्मा बहुत ही पतले नजर आ रहे थे और उन्होंने पिछले दिनों में अपना काफी वजन कम कर लिया था. कपिल शर्मा का ये वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग इतने हैरान हो गए कि उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. कहा जा रहा है कि कपिल ने इतना वजन कम कर लिया है जितना पहले कभी नहीं किया था. कपिल के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर यूजर कह रहे हैं कि वो शायद करण जौहर से इंस्पायर हो गए हैं. अपने इस नए ट्रांसफॉर्मेशन से जहां कपिल काफी रिलेक्स नजर आ रहे हैं वहीं फैंस उनके नए लुक पर तरह तरह के कमेंट्स दे रहे हैं.
कपिल शर्मा का नया लुक
मुंबई एयरपोर्ट पर जब कपिल शर्मा को देखा गया तो वो काफी स्लिम नजर आ रहे थे.उन्होंने ग्रे ट्रैक सूट पहना था और ब्लैक चश्मा लगाए थे. इस दौरान कपिल काफी पतले नजर आ रहे थे. हालांकि उनके चेहरे पर सुस्ती नहीं बल्कि एक तसल्ली दिख रही थी. पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें ली और इनके सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तहलका मच गया. कुछ दिन पहले ही फिल्म मेकर करण जौहर का भी इसी तरह वेट लॉस ट्रांसफॉरमेशन देखकर बॉलीवुड में शोर मच गया था. करण जौहर ने पिछले दिनों काफी वेट लूज किया था और अपने लुक की वजह से वो बार बार वायरल हो रहे थे.
फैंस को हुई चिंता
हालांकि कपिल शर्मा का एकाएक वेट लॉस होने पर डाइट के साथ साथ कुछ साइड इफेक्ट की भी संभावना जताई जा रही है. कुछ फैंस को चिंता हो रही है कि कहीं ये कोविड वैक्सीन का असर तो नहीं है. हो सकता है कि वेट लूज करने के किसी इंजेक्शन के चलते उनका वजन इतना कम हो गया हो. एक यूजर ने कपिल की फोटो पर कमेंट किया है - काफी अच्छे लग रहे हो. वहीं एक यूजर ने लिखा है - किस तरह हर कोई पतला हो रहा है, हमे भी बताओ.एक यूजर ने लिखा है - कपिल अब काफी स्मार्ट लग रहे हैं.वहीं एक यूजर ने लिखा है - कपिल ने करण जौहर का रूट ले लिया है. एक यूजर ने लिखा है - करण जौहर के बाद कपिल भी सेम ट्रैक पर. अन्य ने लिखा, पतला दिखने के चक्कर में बीमार दिखने लगे है ये सब.