मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का नाम हर कोई जानता है. वह अपनी कॉमेडी के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. सभी ने उनकी फैट-टू-फिट जर्नी देखी है. वह अपने आप को फिट रखने के लिए रोजाना दौड़ते हैं और एक्सरसाइज करते हैं. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को एक खास संदेश भी दिया. स्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में कपिल पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच दौड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के ऊपर ब्लू कलर की जैकेट और ऑरेंज कलर की ट्रैक पैंट पहनी हुई है. साथ ही सिर पर कैप लगाई हुई है और कानों में हेडफोन्स लगाते हुए दौड़ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- ''मेहनत करो, प्रकृति तुम्हारे साथ है." कपिल के इस छोटे से मैसेज में काफी गहराई है. यह सिर्फ एक कैप्शन नहीं, बल्कि जीवन की चुनौतियों से लड़ने की एक मानसिकता को दर्शाता है. हालांकि कपिल शर्मा की पर्सनैलिटी की तरह फैंस भी मजाकिया रिएक्शन देने में पीछे नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई धरती के कितने चक्कर लगा लिए. दूसरे यूजर ने लिखा, बॉडी बनाने के चक्कर में कमजोर हो गए. तीसरे यूजर ने लिखा, कपिल शर्मा इज बैक.
बता दें कि एक वक्त था जब कपिल का वजन 92 किलो से ज्यादा था, लेकिन उन्होंने मेहनत से अपने वजन पर काबू पाया. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान था. कपिल को कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है, आज वह घर-घर में लोकप्रिय हैं. अपनी बातों से वह लोगों के चेहरे पर हंसी ला देते हैं. उन्होंने 'हंसदे हंसादे रवो' टीवी शो से कॉमेडी की दुनिया में डेब्यू किया था. वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' के विनर भी रहे. इस शो को जीतने के बाद उनकी किस्मत पलट गई और इसके बाद वे 'कॉमेडी सर्कस' में नजर आए. उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस 'के9' भी खोला.
कपिल ने कलर्स चैनल के साथ मिलकर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शुरू किया, जो काफी हिट रहा. उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. 2016 में वह डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में लीड रोल में नजर आए. इसके बाद उन्होंने 'फिरंगी' और 'ज्विगाटो' में काम किया और पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मंजीत सिंह' प्रोड्यूस की.उन्हें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' में भी देखा गया.