कपिल शर्मा का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए शॉक्ड, पुरानी तस्वीरें देख कर बोले- यकीन नहीं होता, ये वही कपिल है

कपिल शर्मा का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देख आपकी आंखें भी धोखा खा जाएंगी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इतने बदल गए कपिल शर्मा, किया जबरदस्त वेट लॉस
नई दिल्ली:

कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कपिल ने भारत में कॉमेडी को नया आयाम दिया है. कॉमेडी किंग के एक-एक शब्द पर लोग जमकर ठहाके लगाते हैं. एक दौर था जब कपिल सिर्फ 500 रुपये के मालिक थे और आज वह अपनी कॉमेडी के जरिए तकरीबन 300 करोड़ रुपये के शहंशाह बन चुके हैं. अब कपिल वो कपिल नहीं रहे हैं, जो कभी संघर्ष के दौर में हुआ करते थे. कॉमेडियन का लाइफस्टाइल आज पूरी तरह से लग्जरी हो चुका है. अब तो कपिल ने अपने फैंस को और भी ज्यादा चौंका दिया है. दरअसल, हाल ही में वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जहां उनका शॉकिंग फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. कॉमेडी किंग का ट्रांसफॉर्मेशन देख उनके फैंस शॉक्ड होने के साथ-साथ परेशान भी हैं कि कई उन्हें कोई बीमारी तो नहीं हो गई है.


कपिल शर्मा का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
कपिल शर्मा के फैंस के मन में एक ही सवाल है कि वह इतनी जल्दी इतने पतले कैसे हो गए. आप वीडियो में देखेंगे कि कॉमेडियन को बहुत पतला-दुबला देखा जा रहा है. कपिल का यह लुक आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला. कई लोगों ने कपिल के इस ट्रांसफॉर्मेशन पर सवाल भी उठाए हैं. किसी ने कहा है कि यह ओजेम्पिक इफेक्ट का असर है या फिर वह नेचुरली फिट हुए हैं. कईयों को तो कपिल बीमार से लग रहे हैं, क्योंकि उनके हाथ में मसल्स वाला शेप नहीं, बल्कि वो कमजोर दिख रहे हैं. कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन का उनके फैंस के बीच खूब शोर हो रहा है. ओजेम्पिक के बारे में बता दें कि यह वजन कम करने के लिए एक दवा है, जो खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए बनाई गई है.
 

कपिल शर्मा ने कैसे कम किया वजन
एक ऐसी दवाई है, जिसमें टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए दी जाती है, लेकिन अब लोग इसे वजन कम करने के लिए भी ले रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल लॉकडाउन से ही अपने वेट लॉस रूटीन को फॉलो कर रहे हैं. वह दिन में 2 से 3 घंटे जिम में पसीना बहाते हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो बीती ईद पर उन्होंने अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था. अनुकल्प गोस्वामी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, जिसे कपिल के फैंस का खूब प्यार मिला था.

Featured Video Of The Day
Punjab Floods: पंजाब में बाढ़ से हाहाकार, पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए सितारे