कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 से धमाकेदार वापसी की है. इसी के साथ कॉमेडियन अपनी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का भी ऐलान कर चुके हैं. इस बीच कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा में एक शानदार रेस्टोरेंट भी खोला है. कपिल-गिन्नी के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित 'कैप्स कैफे' के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आइए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है, कपिल-गिन्नी का यह रेस्टोरेंट.
अंदर से कैसा है कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट?
सबसे पहले कपिल शर्मा के फैंस ने उन्हें इसके लिए ढेरों बधाइयां दीं. यह सिलसिला तब शुरू हुआ, जब गिन्नी ने एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद एक कंटेंट क्रिएटर ने लोगों को कपिल के कैफे का अंदर से दौरा कराया. कंटेंट क्रिएटर ने कपिल के कैफे की वैंकूवर (कनाडा) की पहली ब्रांच का दौरा कराया. कैफे में पिंक, गोल्डन और सफेद रंग से सजावट है. कैफ का लुक काफी शानदार है. वहीं, वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कपिल के कैफे में कोई भी डिश 500 रुपये से कम की नहीं है और लोगों ने इसे भी बाकी रेस्टोरेंट की तरह महंगा बता दिया है.
कपिल की पत्नी ने दिखाई थी झलक
इसे पहले कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैफे की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. कपिल के दोस्त किकू शारदा, बलराज स्याल और बाकियों ने भी उन्हें नई शुरुआत के लिए दिल से बधाई दीं. फिलहाल कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 को संभाल रहे हैं. इस सीजन के एपिसोड में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ी ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल देखने को मिले. इस एपिसोड के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एपिसोड की सबसे खास बात यह है कि इसमें गौतम गंभीर को हंसते हुए देखा जा रहा है.