कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती बोलीं - लोगों की असली शादी 10 साल नहीं चलती हमारी तो...

सुमोना ने ये भी बताया की कपिल के साथ काम के अलावा उनका कोई राब्ता नहीं होता. "मैंने सीख लिया है की काम को घर में और घर को काम में नहीं लाना होता."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुमोना की नहीं है कपिल से दोस्ती
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो कौन नहीं जानता, ऐसा कॉमेडी शो जो हर घर में देखा जाता है. टीवी पर इस शो का आखरी सीजन 2023 में रिलीज हुआ था. अब ये शो थे ग्रेट कपिल शर्मा शो नाम से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होता है. इसमें सुनील ग्रोवर भी नजर आते हैं जबकि सुमोना की गैर मौजूदगी पर उनके बारें में लोग पूछते हैं और कई लोगों ने सवाल उठाते हुए इसे ब्रेकअप का नाम दिया जाता. वहीं सुमोना अपने हाल ही के इंटरव्यू में इस बात पर जवाब देती नजर आईं.

द ग्रेट कपिल शर्मा शो नेटफ्लिक्स पर काफी फेमस हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग कई किरदार को मिस भी कर रहे हैं, जैसे कपिल शर्मा की वाइफ मंजू जो टीवी पर अक्सर नजर आया करती थीं. हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बताया की उनका ऑनस्क्रीन हस्बैंड कपिल के साथ कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है. सुमोना ने कहा "कोई ब्रेकअप नहीं है. हमने अलग नेटवर्क एक जरिए 10 साल बहुत अच्छा काम किया है और कई असली शादियां तो 10 साल भी नहीं चलतीं हमारी तो फिर भी चल गई. हर साल हम जून जुलाई के आस पास सीजन पूरा करके ब्रेक लेते हैं और शायद लास्ट टाइम हम सोनी पर 2023 में मिले थे. उसके बाद वो यूएस टूर चले गए. फिर अगली खबर आई की अब शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है तो हमारे बीच ऐसी कोई बात नहीं होती."

इसके अलावा सुमोना ने ये भी बताया की कपिल के साथ काम के अलावा उनका कोई राब्ता नहीं होता. "मैंने सीख लिया है की काम को घर में और घर को काम में नहीं लाना होता." और कपिल शर्मा शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी पर उन्होंने कहा कि "लोगों शो को बहुत पसंद करते हैं और न सिर्फ मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, मैं बात कर रही हूं, आम मिडिल क्लास घरों की टियर 2, टियर 3 के लोगों की. ये सब टेलीविजन, नॉन-ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले लोग हैं जो अभी तक ये शो देखते हैं. मैं अपने आस पा आज भी सिक्योरिटी गार्ड्स, हाउस हेल्प्स और यहां तक की एयरपोर्ट और फ्लाइट में भी लोगों को यूट्यूब और सोनी लिव पर जाकर शो देखते हुए देखती हूं. एक बार मुझे फ्लाइट में आवाज आ रही थी और मुझे पता चला की कोई हमारा शो देख रहा है और मुझे ये भी लगता है की शो के मिडिल क्लास कपल से लोग रिलेट कर पाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill | वक्फ बिल JDU में बगावत, कासिम अंसारी का इस्तीफा | Nitish Kumar | BREAKING NEWS