कपिल शर्मा करने लगे बोर! लेटेस्ट एपिसोड देख निराश फैन बोला- शो में वो पहले जैसी बात नहीं...

नेटफ्लिक्स ने अपने पेज पर कपिल के शो का वो वीडियो पोस्ट किया जिसमें प्रतीक गांधी कोरियन स्टार को डांडिया सिखा रहे हैं. ये वीडियो कई लोगों को पसंद आया लेकिन एक फैन के दुख के तार छेड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल के शो पर फैन का सच्चा रिव्यू
नई दिल्ली:

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के साथ वापसी कर चुके हैं लेकिन वो दर्शकों को लुभाने में नाकाम से होते नजर आ रहे हैं. ये हम अपनी मर्जी से या किसी कपिल विरोधी मिशन के तहत नहीं कह रहे हैं बल्कि हमें नेटफ्लिक्स के इंस्टा पर पेज पर एक फैन का रिव्यू दिखा. इस रिव्यू में उस फैन ने अपने दिल की सच्ची बात सामने रखी जिस पर अगर सही समय से ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकता है कि कल को मुसीबत बन जाए. भई आर्टिस्ट तो फैन्स के लिए ही काम करते हैं अगर उनके मन की ना हो तो फिर वो अपनी कलाकारी और हुनर किसे दिखाएंगे भला?

किस वीडियो पर आया फैन का कमेंट ?

नेटफ्लिक्स ने अपने पेज पर कपिल के शो का वो वीडियो पोस्ट किया जिसमें प्रतीक गांधी कोरियन स्टार को डांडिया सिखा रहे हैं. प्रतीक बड़ी ही मस्ती से डांस स्टेप करते हैं और इसके बाद जैक्सन उन्हें हूबहू कॉपी कर डालते हैं. जैक्सन का ये जोश देखकर सभी उनके लिए खूब चीयर करते हैं. इस वीडियो पर फैन्स के खूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. इस बीच एक ने तो रिव्यू ही कर डाला.

Advertisement

इस फैन ने लिखा, अभी इतना मजा नहीं आता शो देखने में, शो में वो पहले जैसी बात नहीं रही. गेस्ट आते हैं और कॉमेडी देखकर चले जाते हैं. ऐसा लगता है उनके पास कुछ काम नहीं है तो आकर बैठ गए. ना उनसे बातें गोती हैं ना पब्लिक के सवाल-जवाब. मतलब कुछ भी नहीं. वो पुराने एपिसोड आज भी अच्छे लगते हैं.

Advertisement

कपिल के शो पर फैन का सच्चा रिव्यू