कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कभी कभी वो बातों बातों में ऐसी बातें भी कह जाते हैं कि सामने वाले को थोड़ी बुरी सी भी लग जाती हैं. कुछ ऐसा ही कपिल के रीसेंट एपिसोड में देखने को मिला. कपिल के शो पर एटली, वरुण धवन, वामिका गब्बी अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशनल के लिए पहुंचे हुए थे. यहां कपिल ने एटली से बात करते हुए जो सवाल पूछा उसमें डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के जवाब ने दिखा दिया कि उन्हें कपिल की बात थोड़ी अजीब लगी.
क्या था कपिल का सवाल?
कपिल शर्मा एटली से कहते हैं, आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन चुके हैं. कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी से मिलने गए हों और उन्होंने पूछा हो एटली कहां हैं? इस सवाल पर एटली कहते हैं कुछ हद तक मैं आपका सवाल समझ चुका हूं. मैं मुरुगदौस सर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की. उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने मेरे नेरेशन पर फोकस किया. मुझे लगता है कि किसी को उसके लुक से नहीं बल्कि दिल से जज करना चाहिए.
एटली ने प्रोड्यूस की बेबी जॉन
जवान से शाहरुख खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले एटली अब बतौर प्रोड्यूसर वरुण धवन के साथ बेबी जॉन लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म दिसंबर 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की लीड कास्ट के अलावा सलमान खान का कैमियो भी खूब चर्चा में है. जैसा कि ट्रेलर में दिखा है सलमान खान किसी एक्शन सीन में धांसू एंट्री लेने वाले हैं और फिल्म को एक लेवल अप लेकर जाने वाले हैं.