कपिल शर्मा फिर बने दूल्हा लेकिन दुल्हन के चेहरे पर पड़ा है घूंघट, पोस्टर देख फैन्स हैरान

कपिल शर्मा ने ईद के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म का पोस्ट रिलीज किया. पोस्टर को देख सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म, किस किस को प्यार करूं 2 का पहला लुक फाइनली रिलीज कर दिया गया है. शूटिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट करने के बाद मेकर्स ने अब मचअवेटेड सीक्वल की एक रोमांचक झलक सबके साथ शेयर की. इसमें कपिल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दूल्हा बने नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर हैरानी भी है. वहीं लड़की ने घूंघट से चेहरा छिपा रखा है ऐसे में ये भी नहीं पता चल पाया कि कपिल शर्मा के साथ पोस्टर पर नजर आ रही ये लड़की कौन है?

कपिल शर्मा और मनजोत सिंह के लीड रोल वाली यह फिल्म उस खास कॉमेडी और मजेदार एंटरटेनमेंट को वापस लाने का वादा करती है जिसने पहली किस्त को हिट बनाया था. पहले लुक ने पहले ही धूम मचा दी है. फैन्स आने वाले हफ्तों में और भी कुछ और सरप्राइजेस की उम्मीद कर सकते हैं. अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बन रही  किस किस को प्यार करूं 2 को रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से प्रोड्यूस किया है.

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

कपिल की फिल्म के इस पोस्टर पर कमेंट भी एक से एक आ रहे हैं. एक ने लिखा, भाई इस फिल्म में एक ही बीवी होगी क्या? एक ने कमेंट किया, इसी का इंतजार था. आपका बड़ा फैन हूं कपिल भाई. एक ने लिखा, वाह अब आएगा मजा. एक ने मजाक करते हुए लिखा, कपिल पाजी इसमें कितनी शादी करोगे?

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Fires NSA Director: Joe Biden से वफादारी की सजा! Donald Trump ने NSA Director को किया बर्खास्त