- कपिल शर्मा के नए रेस्तरां कैप्स कैफे पर कनाडा के सरे में गोली चलाने की घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- कैप्स कैफे ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में स्थित है और कपिल शर्मा ने इसी के साथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.
- कैफे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया दी गई है और अपना पूरा पक्ष रखा गया है.
Kapil Sharma Cafe Firing News: कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल में कनाडा के सरे में खुले नए रेस्तरां पर गोली चलाए जाने की घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कैप्स कैफे के साथ कपिल शर्मा ने रेस्टोंरेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. यह कैफे ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में है. खबरों के मुताबिक, शर्मा के कप्स कैफे पर हमला हुआ. कपिल की टीम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई थी. लेकिन अब कैप्स कैफे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस घटना पर रिएक्शन सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.
कैप्स कैफे के इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा गया, 'हमने टेस्टी कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, सामुदायिकता और खुशी लाने की उम्मीद में कैप्स कैफे खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं, आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद. आपके हौसला बढ़ाने वाले शब्द, प्रार्थनाएं और डीएम के माध्यम से शेयर की गई यादें मायने रखती हैं. यह कैफे आपके उस विश्वास के कारण अस्तित्व में है जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं. आइए हिंसा के खिलाफ दृढ़ रहें और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे से प्यार और सौहार्द्र का ठिकाना बना रहे."
बयान में सरे पुलिस का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए लिखा गया, 'कैप्स कैफ़े में हम सभी की ओर से, धन्यवाद...आशा और कृतज्ञता के साथ #supportkapscafecanada हम @surreypolice और @deltapd को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और इस कठिन समय में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.'
गौरतलब है कि कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ द्वारा सह-प्रबंधित, इस कैफे को लोगों से पॉजीटिव रिव्यू मिला. कपिल सोशल मीडिया पर कैफे के अंदर की झलकियां दिखाकर नेटिजन्स को एंटरटेन किया था. वीडियो में गुलाबी और सफेद रंग की थीम वाला एक मनमोहक आउटलेट दिखाया गया है.