कियारा की खूबसूरती पर फिदा हुए कपिल शर्मा, कर दिया इजहार-ए-इश्क, फिर जो हुआ देखिए वीडियो

द कपिल शर्मा शो के प्रोमो में कपिल कहते दिख रहे हैं, कियारा यू आर लुकिंग सो गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, आई लव यू.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
द कपिल शर्मा शो में कपिल के साथ डांस करती हुई कियारा
नई दिल्ली:

 द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा अक्सर फैंस को हंसाते नजर आते हैं. कई बार वह फिल्म एक्टर से मजे मस्ती करते नजर आते हैं. हाल ही में फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन करने कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन शो में पहुंचे. इस मौके पर साड़ी  में बेहद क्यूट दिख रही कियारा आडवानी पर कपिल भी अपना दिल हार बैठे औऱ लगे उनसे फ्लर्ट करने. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया  है, जिसमें वह कियारा के साथ फ्लर्ट करते औऱ डांस करते दिख रहे हैं. 

द कपिल शर्मा शो में कपिल ने कियारा आडवाणी से पूछा कि क्या फिल्म में उनका रोल ऐसा है कि लोग उन्हें देख कर डर जाएंगे. हालांकि उनका मानना है कि ऐसी भूतनी को देखकर उन्हें प्यार हो जाएगा.  इस पर कियारा स्माइल करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

 भूल भुलैया टू 20 मई को रिलीज होने वाली है. प्रोमो वीडियो में कपिल कहते नजर आ रहे है, 'कियारा आपको यह लगा नहीं कि अब मैं यह हॉरर कॉमेडी कर रही हूं तो लोग मुझसे डरेंगे? लोगों को तो प्यार हो जाएगा इस भूतनी से.'  कपिल कियारा और कार्तिक की तारीफ करते दिख रहे हैं. वह कह रहे हैं, तुम दोनों बहुत प्यारे लग रहे हो. कियारा हंस कर कहती हैं , 'आप भी प्यारे लग रहे हो.' इसपर कपिल कहते है कियारा के लिए एक अलग बात बोलना चाहता हूं, कियारा यू आर लुकिंग सो गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, आई लव यू.' 

बता दें कि भूल भुलैया 2 में कियारा और कार्तिक के साथ तब्बू और संजय मिश्रा भी हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 प्रियदर्शन की 2007 में आई भूल भुलैया की सीक्वल है.  
 

Advertisement

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे