कपिल शर्मा का शो बना फ्लॉप शो, पैसे लेकर हंसने वालों के अलावा किसी को नहीं आ रहा मजा, जानें क्या बता रही लेटेस्ट रिपोर्ट

द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने ग्लोबल टॉप-10 नॉन-इंग्लिश शो कैटेगरी में 7वें नंबर पर शुरुआत की लेकिन धीरे धीरे इसमें गिरावट ही देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Great Indian Kapirl Sharma Show की पॉपुलैरिटी गिरी
नई दिल्ली:

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो, हाल ही में सीजन-3 के लिए नेटफ्लिक्स पर लौटा. अब तक तीसरे सीजन के तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार रही, जिसमें सलमान खान मेहमान बनकर अपनी फिल्म सिकंदर का प्रमोशन कर रहे थे. नेटफ्लिक्स के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक शो के पहले एपिसोड के बाद से दर्शकों की संख्या में गिरावट आ रही है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के घट रहे व्यूअर्स

द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने ग्लोबल टॉप-10 नॉन-इंग्लिश शो कैटेगरी में 7वें नंबर पर शुरुआत की. सलमान वाले पहले एपिसोड को 'रनटाइम से डिवाइडेड कुल घंटों' के आधार पर 1.6 मिलियन व्यूज और 1.9 मिलियन व्यूइंग आवर्स मिले. ये नंबर्स बहुत अच्छे थे, खासकर जब आलिया भट्ट वाले सीजन 2 के शुरुआती एपिसोड को 1.2 मिलियन व्यूज और 1.4 मिलियन व्यूइंग आवर्स मिले थे. लेकिन यह रणबीर कपूर वाले सीजन 1 के पहले एपिसोड को पीछे नहीं छोड़ पाया, जिसे 2.4 मिलियन व्यूज मिले थे.

पहले एपिसोड के बाद से दर्शकों की संख्या में गिरावट आ रही है. दूसरे हफ्ते में जब मेट्रो इन दिनों के कलाकारों वाला दूसरा एपिसोड रिलीज हुआ तो शो को कुल मिलाकर 20 लाख व्यूज और 45 लाख व्यूइंग आवर्स मिले. हालांकि यह पहले हफ्ते के व्यूज से 4 लाख ज्यादा व्यूज हैं, लेकिन ये दोनों एपिसोड्स के कुल व्यूज हैं. तीसरे हफ्ते जिसमें क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल जैसे नए एपिसोड शामिल थे, कुल मिलाकर केवल 12 लाख व्यूज और 37 लाख व्यूइंग आवर्स मिले.

Advertisement

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बारे में

सोनी पर टेलीकास्ट होने वाले द कपिल शर्मा शो की तरह, द ग्रेट इंडियन कपिल शो भी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए सेलेब्स का फेवरेट शो बना हुआ है. व्यूज की घटती संख्या के बावजूद यह अभी भी टॉप 10 में शामिल होने वाला इकलौता भारतीय शो है. अगले एपिसोड में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जितेंद्र कुमार मेहमान होंगे. नेटफ्लिक्स का यह शो पहली बार 2024 में रिलीज हुआ था और अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं, जिनमें से हर एक सीजन में 13 एपिसोड रहे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: NDTV के तीखे सवालों पर MLA कैसे आग बबूला हो गए | Top Story | Maharashtra